चित्र परिचय: 19 – पुल में लटका ट्रक डुमरी. डुमरी-बेरमो रोड पर मंगलवार को खांखी के समीप विपरीत दिशा से आ रहे दो वाहनों की टक्कर के बाद सड़क करीब आठ घंटे तक जाम रही. इस दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. बताया जाता है कि रात करीब तीन बजे खांखी पुल से होकर डुमरी की ओर आ रहे टैंकर (जेएच 10एफ/4176) गुजर रहा था. इसी दौरान राजस्थान से फायर ब्रिक्स ले जा रहा ट्रक (आरजे 06जीबी 3729) भी उस पुल में प्रवेश कर गया. पुल के संकीर्ण होने के कारण दोनों वाहन किनारे से एक-दूसरे से टकरा गये. टैंकर का पिछला हिस्सा टक्कर के कारण क्षतिग्रस्त हो गया और कई लीटर तेल गिर गया. लेकिन किसी तरह टैंकर बाहर निकल गया. ट्रक असंतुलित होकर पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए लटक गया. इस ट्रक के पुल में लटक जाने से सड़क जाम हो गयी और वाहनों का परिचालन ठप हो गया. इस हादसे में कोई भी घायल नहीं हुआ. सड़क जाम होने की सूचना पर निमियाघाट पुलिस मौके पर पहुंची और दोपहर करीब साढ़े बारह बजे क्रेन की सहायता से ट्रक को हटाया गया तो आवागमन सामान्य हुआ. स्थानीय समाजसेवी सुल्तान अंसारी ने छोटे वाहनों के लिए अपने खर्च से नदी में अस्थायी डायवर्सन बनाया. इससे होकर दर्जनों छोटे यात्री वहां से निकल कर अपने गंतव्य के लिए रवाना हुए. इधर, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पपरवाटांड़ में भी एक ट्रक देर रात को पलट गया. मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. हालांकि ट्रक का चालक व खलासी फरार हो चुका था.
BREAKING NEWS
्रपुल में लटका ट्रक, आठ घंटे परिचालन ठप
चित्र परिचय: 19 – पुल में लटका ट्रक डुमरी. डुमरी-बेरमो रोड पर मंगलवार को खांखी के समीप विपरीत दिशा से आ रहे दो वाहनों की टक्कर के बाद सड़क करीब आठ घंटे तक जाम रही. इस दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement