22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पारदर्शिता के लिए प्रेस की भूमिका जरूरी : डीसी

चित्र परिचय : 25- प्रेस प्रतिनिधियों के साथ विचार-विमर्श करते डीसी गिरिडीह. डीसी डा मुकेश कुमार वर्मा ने राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर रविवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में प्रेस प्रतिनिधियों के साथ विचार-विमर्श किया. डीसी ने कहा कि सार्वजनिक कार्यों में पारदर्शिता के लिए पे्रस की भूमिका जरूरी है. उन्होंने कहा कि मीडिया […]

चित्र परिचय : 25- प्रेस प्रतिनिधियों के साथ विचार-विमर्श करते डीसी गिरिडीह. डीसी डा मुकेश कुमार वर्मा ने राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर रविवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में प्रेस प्रतिनिधियों के साथ विचार-विमर्श किया. डीसी ने कहा कि सार्वजनिक कार्यों में पारदर्शिता के लिए पे्रस की भूमिका जरूरी है. उन्होंने कहा कि मीडिया अधिकारी और जनता के बीच क ड़ी है. यह कड़ी मजबूत होगी तो सार्वजनिक कार्यों में पारदर्शिता बढ़ेगी. साथ ही जनता को जनकल्याणकारी योजनाओं की सूचनाएं समय-समय पर मिलती रहेंगी और लोग इसका लाभ ले सकेंगे. इसके अलावा योजनाओं में पारदर्शिता भी बढ़ेगी. पत्रकार राकेश सिन्हा ने सरकार अथवा प्रशासन की योजनाओं से प्रेस को अवगत कराने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि मीडिया को योजनाओं की जितनी ही जानकारी मिलेगी सार्वजनिक मामले अधिक पारदर्शी होंगे. पत्रकार अरविंद कुमार ने कहा कि सरकारी पदाधिकारियों तथा पत्रकारों में समन्वय स्थापित कर सार्वजनिक मामलों में पारदर्शिता लायी जा सक.ती है. पत्रकार परवेज आलम ने कहा कि जनतंत्र के सभी चार स्तंभ अपने दायित्वों का निर्वाह निष्ठा पूर्वक करें तो सार्वजनिक मामलों में पारदर्शिता आयेगी. पत्रकार राजेश कुमार ने मासिक प्रेस वार्ता पर बल दिया. पत्रकार अमित राजा ने कहा कि जिला में मीडिया कोषांग सालों भर सक्रिय रहना चाहिए. कार्यक्रम का संचालन जिला जनसंपर्क पदाधिकारी वीरू प्रसाद कुशवाहा ने किया, जबकि मौके पर पत्रकार लक्ष्मी अग्रवाल, प्रमोद चौधरी, रमेश प्रभाकर, अमरनाथ सिन्हा, जगजीत सिंह बग्गा, संदीप वर्मा, शाहीद रजा, ज्ञान ज्योति, राजन सिन्हा, प्रेस छायाकार विनोद कुमार शर्मा, लालू मिलन, सोनू, मुर्तजा समेत कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें