कुंडलवादह में झामुमो की बैठक संपन्नचित्र परिचय-गांडेय. इस बार राज्य में विकास की सोच रखने वाली झामुमो की स्थायी सरकार बनेगी क्योंकि आम जनता हेमंत सरकार के विकास कार्य की कायल हो गयी है. उक्त बातें झामुमो प्रत्याशी सह पूर्व विधायक सालखन सोरेन ने कही. वे शनिवार को प्रखंड के कुंडलवादह में पार्टी की बैठक में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे. विकास से वंचित : श्री सोरेन ने कहा कि झारखंड गठन के बाद गंठबंधन की सरकार के कारण राज्य का समुचित विकास नहीं हो पाया, लेकिन इस बार झामुमो बहुमत हासिल कर स्थायी सरकार देगी. कहा कि उनके कार्यकाल का विकास कार्य जनता देख चुकी है. उन्होंने कार्यकर्ताओं को चुनावी टिप्स दिये और बूथ कमेटी को भी कई निर्देश दिये. बैठक को हींगामुनि देवी, हलधर राय, जोन मुर्मू, महालाल सोरेन, बबली मरांडी ने भी संबोधित किया. कई ने थामा झामुमो का दामन : बैठक के दौरान विभिन्न दलों को छोड़कर गिरीश पांडेय, मो. मुस्तफा, वासुदेव पंडित, प्रह्लाद सिंह व सुनील कुमार सिंह ने झामुमो की सदस्यता ग्रहण की. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष प्रधान हांसदा ने की तथा संचालन भैरो वर्मा ने किया. मौके पर मुख्य रूप से चांदमल मरांडी, संजय तिवारी, मो. हदीस, मो. मुख्तार, सुनील पांडेय, राजेश सिंह, मोहन मुर्मू, हरिहद यादव, प्रधान यादव, बैजनाथ मुर्मू समेत कई मौजूद थे.
BREAKING NEWS
राज्य में बनेगी झामुमो की सरकार : सालखन
कुंडलवादह में झामुमो की बैठक संपन्नचित्र परिचय-गांडेय. इस बार राज्य में विकास की सोच रखने वाली झामुमो की स्थायी सरकार बनेगी क्योंकि आम जनता हेमंत सरकार के विकास कार्य की कायल हो गयी है. उक्त बातें झामुमो प्रत्याशी सह पूर्व विधायक सालखन सोरेन ने कही. वे शनिवार को प्रखंड के कुंडलवादह में पार्टी की बैठक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement