महेशमुंडा में सभा आयोजित कर ली आम रायचित्र परिचय-15. समाजसेवी सुरेंद्र बर्मन को माला पहनाते युवा,16. उपस्थित जन समूहगांडेय. भाजपा नेता सह समाजसेवी सुरेंद्र बर्मन ने कहा कि वे अपने स्तर से जनहित में समाजसेवा का काम करते रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे. जनता का निर्णय सर्वोपरि है और जन सहयोग मिला तो चुनाव भी लड़ेंगे. वे गुरुवार को महेशमुंडा फुटबॉल मैदान में आहूत जनसभा को संबोधित कर रहे थे. श्री बर्मन ने कहा कि जनसभा में जनता की राय ली गयी. यदि जनता का सहयोग मिला तो वे चुनाव लड़ेंगे. मौके पर बैजनाथ राणा ने कहा कि सामाजिक कार्य के जरिये अल्पसमय में श्री बर्मन ने अलग पहचान बनायी है. जनसभा की अध्यक्षता मेहबूब आलम व संचालन मो. आलम ने किया. मौके पर सुरेंद्र तुरी, मो. हलीम, मो. शमशेर, मो. मुमताज, मो. सिराज, मो. मंजूर, मो. निसार, मो. सदीक समेत कई मौजूद थे.समर्थकों ने किया हंगामामहेशमुंडा फुटबॉल मैदान में आहूत जनसभा में समर्थकों ने कुछ देर के लिए हंगामा किया. हुआ यूं कि श्री बर्मन के साथ समर्थक महेशमुंडा से गांडेय तक मोटरसाइकिल जुलूस के साथ पहुंचे. लेकिन वापसी के क्रम में पेट्रोल के सवाल पर कुछ लोगों ने जमकर हंगामा किया. हालांकि श्री बर्मन के सभास्थल पर पहुंचते ही समर्थक शांत हो गये.
BREAKING NEWS
जनसहयोग मिला तो लड़ूंगा चुनाव : बर्मन
महेशमुंडा में सभा आयोजित कर ली आम रायचित्र परिचय-15. समाजसेवी सुरेंद्र बर्मन को माला पहनाते युवा,16. उपस्थित जन समूहगांडेय. भाजपा नेता सह समाजसेवी सुरेंद्र बर्मन ने कहा कि वे अपने स्तर से जनहित में समाजसेवा का काम करते रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे. जनता का निर्णय सर्वोपरि है और जन सहयोग मिला तो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement