बिरनी. बिरनी थाना क्षेत्र के माखमरगो से फरार प्रेमी-प्रेमिका पांच माह के बाद मंगलवार की रात को घर लौटे़ प्रेमिका ने बताया कि नजाम के साथ महाराष्ट्र चली गयी थी. कुछ दिन महाराष्ट्र में रहने केबाद हम लोग पश्चिम बंगाल के मालदा चले आये. नजाम के घरवालों द्वारा बुलाये जाने पर ही हमलोग लौटे हैं. बता दें कि प्रेमी नजाम अंसारी बिरनी थाना क्षेत्र के माखमरगो व प्रेमिका अनिता हेंब्रम पश्चिम बंगाल की रहने वाली है. महिला को भगाकर ले जाने के मामले में एक हिरासत में बिरनी. चचेरी भाभी व भतीजा को बहला कर भगा कर ले जाने के मामले में बिरनी पुलिस ने बुधवार को अभियुक्त तिलक महतो को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है. बताया जाता है कि बिरनी थाना क्षेत्र के भलुआ निवासी सीतो महतो ने अपने चचेरे भाई तिलक महतो पर बिरनी थाना में अपनी पत्नी सुनीता व पुत्र सुनील कुमार वर्मा का अपहरण कर लेने का मामला दर्ज कराया था़ महिला सुनिता देवी ने थाने में बताया कि देवर तिलक महतो के साथ अपनी मर्जी से दिल्ली गयी थी. थाना प्रभारी कामेश्वर कुमार ने बताया कि जांच के बाद अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है, वहीं महिला का बयान कोर्ट में दर्ज कराया जायेगा.
BREAKING NEWS
पांच माह के बाद प्रेमी-प्रेमिका घर लौटे
बिरनी. बिरनी थाना क्षेत्र के माखमरगो से फरार प्रेमी-प्रेमिका पांच माह के बाद मंगलवार की रात को घर लौटे़ प्रेमिका ने बताया कि नजाम के साथ महाराष्ट्र चली गयी थी. कुछ दिन महाराष्ट्र में रहने केबाद हम लोग पश्चिम बंगाल के मालदा चले आये. नजाम के घरवालों द्वारा बुलाये जाने पर ही हमलोग लौटे हैं. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement