प्रखंड प्रमुख अपनी संपत्ति का हिसाब जनसमुदाय के समक्ष रखें : उपेंद्र गिरिडीह. जमुआ प्रखंड अंतर्गत चोरगत्ता पंचायत के मुखिया उपेंद्र प्रसाद सिंह ने जमुआ की प्रखंड प्रमुख सोनी चौरसिया द्वारा मनरेगा के नाम पर लगाये गये लूट के आरोप को खुली चुनौती दी. बुधवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मुखिया श्री सिंह ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव में मिली करारी हार का खुन्नस निकालने के लिए प्रमुख ने प्रतिशोध में आकर औचक निरीक्षण के नाम पर झूठा व बेबुनियाद आरोप लगाया है. कहा कि अगर वह निष्पक्ष हैं, तो इसे साबित करके दिखायें. साबित करने में विफल रहती है तो उन पर मानहानी का मुकदमा किया जायेगा. मुखिया ने कहा कि चोरगत्ता पंचायत पूरे प्रखंड में एक ऐसा पंचायत है, जिसका उदाहरण पूरे प्रखंड के लोग देते हैं. कहा कि मैं सेवा भाव से कार्य करता हूं. घर से रुपये लगाकर लोगों का काम कराते रहते हैं. गरीब व नि:सहाय लोगों को विपत्ति में मदद, शादी-विवाद, श्राद्ध व बीमारी में नि:स्वार्थ भाव से लोगों का मदद की है. सैकड़ों लोगों के बीच नि:शुल्क कंबल का वितरण किया और चोरगत्ता पंचायत में शिविर लगाकर तत्कालीन डीसी दीप्रवा लकड़ा के हाथों 885 जरूरतमंदों के बीच पिछले वर्ष कंबल बंटवाया. मुखिया ने कहा कि सरकार द्वारा दिये जा रहे मानदेय व दैनिक भत्ता को भी उन्होंने नहीं लिया है. बहुरियाडीह में सैकड़ों एकड़ में बगैर किसी सरकारी सहायता के कटहल प्लांट लगाने का काम किया. उन्होंने प्रखंड प्रमुख से कहा कि वह अपनी संपत्ति का हिसाब जन समुदाय के समक्ष रखें. उन्होंने निरीक्षण के दौरान प्रमुख द्वारा लगाये गये सभी आरोप को गलत बताया है.
प्रखंड प्रमुख के आरोप को मुखिया ने दी खुली चुनौती
प्रखंड प्रमुख अपनी संपत्ति का हिसाब जनसमुदाय के समक्ष रखें : उपेंद्र गिरिडीह. जमुआ प्रखंड अंतर्गत चोरगत्ता पंचायत के मुखिया उपेंद्र प्रसाद सिंह ने जमुआ की प्रखंड प्रमुख सोनी चौरसिया द्वारा मनरेगा के नाम पर लगाये गये लूट के आरोप को खुली चुनौती दी. बुधवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मुखिया श्री सिंह ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement