डुमरी. डुमरी के एक प्राइवेट स्कूल में मंगलवार को कुछ अभिभावकों व स्थानीय लोगों ने जम कर हंगामा किया और एक शिक्षक के साथ मारपीट की. आक्रोशित लोग स्कूल के एक शिक्षक पर तीसरी कक्षा की एक छात्रा के साथ कथित तौर पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगा रहे थे. बाद मेें उस शिक्षक को डुमरी पुलिस को सौंप दिया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. हालांकि समाचार लिखे जाने तक किसी ने उस शिक्षक के खिलाफ थाना में शिकायत नहीं की है. बताया जाता है कि तीसरी कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा ने स्कूल जाने से मना कर दिया तो उसकी मां ने कारण पूछा. इस पर बच्ची ने बताया कि स्कूल का एक शिक्षक बीते एक माह से छेड़छाड़ कर रहा है. घरवालों को इस बात की जानकारी मिली तो सभी आक्रोशित हो गये और अपने शुभचिंतकों को पूरे मामले को बताया. इसके बाद जिप सदस्य प्रशांत जायसवाल, डुमरी की मुखिया शोभा जायसवाल, जामतारा के मुखिया राजेंद्र प्रसाद जायसवाल, पंसस संजय अग्रवाल, आजसू नेता दामोदर प्रसाद महतो सहित कई अभिभावक व ग्रामीण स्कूल पहुंचे. कुछ लोगों ने आरोपी शिक्षक की जम कर पिटाई कर दी. बाद में आरोपी शिक्षक को डुमरी पुलिस के हवाले कर दिया गया. इस संबंध में पूछे जाने पर डुमरी थाना प्रभारी श्याम प्रसाद सिंह ने बताया कि शाम तक किसी ने शिक्षक के खिलाफ किसी प्रकार की शिकायत नहीं की है. मामले की जांच की जा रही है.
BREAKING NEWS
छात्रा से छेड़छाड़ की शिकायत पर अभिभावकों ने किया हंगामा
डुमरी. डुमरी के एक प्राइवेट स्कूल में मंगलवार को कुछ अभिभावकों व स्थानीय लोगों ने जम कर हंगामा किया और एक शिक्षक के साथ मारपीट की. आक्रोशित लोग स्कूल के एक शिक्षक पर तीसरी कक्षा की एक छात्रा के साथ कथित तौर पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगा रहे थे. बाद मेें उस शिक्षक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement