डीएसइ ने दिया प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश मामला गावां प्रखंड के भिखी उत्क्रमित मध्य विद्यालय काधनवार के कोदवारी उमवि के शिक्षक सचिव पर भी गबन का आरोप गिरिडीह. गावां प्रखंड अंतर्गत भिखी उत्क्रमित मध्य विद्यालय के पारा शिक्षक सह सचिव ने असैनिक कार्य के तहत विद्यालय भवन निर्माण के लिए दी गयी 11 लाख की राशि का गबन कर लिया है. यह आरोप गावां प्रखंड के सर्व शिक्षा अभियान के जेइ का है. रिपोर्ट मिलने के बाद डीएसइ महमूद आलम ने उक्त शिक्षक सचिव के विरुद्ध गावां थाना में प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश गावां के बीइइओ छक्कू लाल मुर्मू को दिया है. डीएसइ को कनीय अभियंता ने सूचना दी थी कि विद्यालय भवन निर्माण कार्य के लिए दी गयी 11 लाख रुपये की राशि का गबन पारा शिक्षक सचिव विजय यादव ने कर लिया है और स्थल पर काम शून्य है. रिपोर्ट मिलने के बाद डीएसइ ने प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दे दिया है. इधर, धनवार प्रखंड अंतर्गत कोदवारी उमवि के शिक्षक सचिव पंकज कुमार राय पर स्थानीय ग्रामीणों ने एमडीएम व विद्यालय निर्माण कार्य में दी गयी राशि के गबन का आरोप लगाया है. डीएसइ को समर्पित ज्ञापन में ग्रामीणों ने पूरे मामले की जांच करते हुए उक्त शिक्षक सचिव के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है. इस पर डीएसइ महमूद आलम ने धनवार के क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी पीएन साही को पूरे मामले की जांच करते हुए पंकज कुमार राय को उनके वर्तमान पद से हटाने और विद्यालय में सचिव का पद किसी जिम्मेवार शिक्षक को सौंपने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही लंबे समय से बंद पड़े स्कूल को खुलवाने के लिए क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई करने और धनवार के बीइइओ को क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी को सहयोग करने का आदेश दिया है.
BREAKING NEWS
शिक्षक सचिव पर 11 लाख के गबन का आरोप
डीएसइ ने दिया प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश मामला गावां प्रखंड के भिखी उत्क्रमित मध्य विद्यालय काधनवार के कोदवारी उमवि के शिक्षक सचिव पर भी गबन का आरोप गिरिडीह. गावां प्रखंड अंतर्गत भिखी उत्क्रमित मध्य विद्यालय के पारा शिक्षक सह सचिव ने असैनिक कार्य के तहत विद्यालय भवन निर्माण के लिए दी गयी 11 लाख […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement