24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पार्टी के विश्वास पर खरा उतरूंगा : उपेंद्र

चित्र परिचय : 9- उपेंद्र सिंह का स्वागत करते समर्थक राजधनवार. धनवार विस के घोषित कांग्रेस प्रत्याशी उपेंद्र सिंह शुक्रवार को धनवार पहुंचे. उनके स्वागत के लिए प्रखंड अध्यक्ष श्याम सुंदर साहा के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता बाइक रैली लेकर हजारीबाग रोड पहुंचे. इस दौरान वे कार्यकर्ताओं के साथ गादी व अरगाली होते हुए झारखंडधाम […]

चित्र परिचय : 9- उपेंद्र सिंह का स्वागत करते समर्थक राजधनवार. धनवार विस के घोषित कांग्रेस प्रत्याशी उपेंद्र सिंह शुक्रवार को धनवार पहुंचे. उनके स्वागत के लिए प्रखंड अध्यक्ष श्याम सुंदर साहा के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता बाइक रैली लेकर हजारीबाग रोड पहुंचे. इस दौरान वे कार्यकर्ताओं के साथ गादी व अरगाली होते हुए झारखंडधाम व नावाडीह मंडप पहुंचे और पूजा-अर्चना की. धनवार पहुंचने पर गांधी चौक पर उनका भव्य स्वागत किया गया. उपेंद्र सिंह ने पत्रकारों से बातचीत के क्रम में कहा कि 20 वर्षों बाद इस क्षेत्र से कांग्रेस ने प्रत्याशी दिया है. पार्टी ने मुझ पर विश्वास जताया है. उसे मैं टूटने नहीं दूंगा. टिकट दिये जाने पर उन्होंने सोनिया, राहुल, प्रदेश अध्यक्ष, विधायक दल के नेता, गांडेय विधायक सरफराज अहमद और वरिष्ठ कांग्रेसी तिलकधारी प्रसाद सिंह के प्रति आभार जताया. उन्होंने कहा कि जनता के सहयोग और कार्यकर्ताओं के अथक प्रयास से उन्होंने इस क्षेत्र में इंदिरा आवास घोटाला, अनियमित विद्युत आपूर्ति, परसन पुल और गावां के बाढ़ पीडि़तों के मुआवजे के मुद्दे को लेकर आंदोलन किया. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष श्याम सुंदर साहा, अशोक विश्वकर्मा, गणेश चंद्र पांडेय, सुनील सिंह, दिवाकर सिंह, सच्चिदानंद सिंह, नागेश्वर ठाकुर, नरेश यादव, त्रिलोकी पांडेय, खुबलाली मिस्त्री, सहदेव पासवान, नारायण रविदास, रामाशीष तिवारी, विनोद राय, परमेश्वर दास, मो इलियास, इसराफिल अंसारी, राम सिंह, भागीरथ सिंह, जनार्दन पंडित, कैलाशपति पांडेय आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें