देवरी. प्रखंड अंतर्गत चतरो बाजार के हिंदू समुदाय के कुछ लोग मुहर्रम मनाते रहे हैं. कई दशक पूर्व से यहां पर हिंदू समुदाय के लोग मुहर्रम मनाते रहे हैं. पहले एक स्थानीय झुलवा कलवारनी मुहर्रम मनाती थी. बाद में झुलवा कलवारनी के आग्रह पर हिंदू समुदाय के नत्थू साव एवं छोटू साव यहां पर मुहर्रम मनाने लगे. यह क्रम अब भी जारी है. फातिहा कराया गया : इस वर्ष यहां पर ललन साव के नेतृत्व में मुहर्रम मनाया जा रहा है. इसमें ग्रामीण हरि साव, बालेश्वर साव, कृष्ण कुमार साव, नंदलाल साव, विनय साव, बहादुर साव, महाशंकर वर्णवाल, मनोज गुप्ता, पवन साव, विजय साव, संजय साव, संतोष कुमार आदि अपना योगदान दे रहे हैं. मुहर्रम की आठवीं के अवसर पर रविवार को यहां पर मुजावर दिलमोहम्मद अंसारी के नेतृत्व में फातिहा करवाया गया. आस्था का प्रतीक है इमामबाड़ा : चतरो बाजार स्थित इमामबाड़ा के प्रति यहां के लोगों में गहरी आस्था है. लोगों का मानना है कि मुहर्रम की नौवीं तारीख को यहां स्थित इमामबाड़ा में मांगी गयी हर मुराद पूरी होती है. यही कारण है कि मुहर्रम की नौवीं को यहां पर मन्नत मांगने वालों की भीड़ उमड़ती है. मुराद पूरी होने पर श्रद्धालु द्वारा यहां पर शिरनी चढ़ाते हैं.
BREAKING NEWS
जहां हिंदू भी मनाते हैं मुहर्रम
देवरी. प्रखंड अंतर्गत चतरो बाजार के हिंदू समुदाय के कुछ लोग मुहर्रम मनाते रहे हैं. कई दशक पूर्व से यहां पर हिंदू समुदाय के लोग मुहर्रम मनाते रहे हैं. पहले एक स्थानीय झुलवा कलवारनी मुहर्रम मनाती थी. बाद में झुलवा कलवारनी के आग्रह पर हिंदू समुदाय के नत्थू साव एवं छोटू साव यहां पर मुहर्रम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement