अनुबंध समाप्त, तीन अन्य को मिला नोटिसगिरिडीह. कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में शनिवार को बेंगाबाद प्रखंड के तीन रोजगार सेवकों पर प्रशासनिक गाज गिरी. डीसी डॉ. मुकेश कुमार वर्मा ने विभागीय रिपोर्ट के आधार पर बेंगाबाद प्रखंड अंतर्गत कर्णपुरा के रोजगार सेवक मो. मुफिद, बड़कीटांड़ के रोजगार सेवक सिमोन हेंब्रम व महुआर के रोजगार सेवक एंथोनी मरांडी का अनुबंध समाप्त करने का आदेश दिया. इसकी पुष्टि डीआरडीए के परियोजना पदाधिकारी बसंत कुमार ने की. परियोजना पदाधिकारी बसंत कुमार के अनुसार पूर्व में बेंगाबाद प्रखंड के 18 रोजगार सेवकों को शो-कॉज किया गया था. इन रोजगार सेवकों पर बजट के अनुसार मनरेगा की राशि खर्च नहीं करने का आरोप था. इसके अलावा आधार इंट्री में खराब प्रदर्शन, मजदूरों का अकाउंट खोलने में दिलचस्पी नहीं लेना, फोटो अपलोडिंग में कमी, योजनाओं को पूर्ण नहीं कराना, मनरेगा में 60:40 का पालन नहीं करना, 33 प्रतिशत महिला मजदूरों को मनरेगा में भागीदारी नहीं देना आदि आरोप भी इन रोजगार सेवकों पर लगाये गये थे. समीक्षा के बाद 18 में से तीन रोजगार सेवक शो-कॉज का स्पष्ट जवाब नहीं दे पायें थे. इसी कारण उनका अनुबंध समाप्त कर दिया गया है. परियोजना पदाधिकारी ने बताया कि बेंगाबाद के अन्य तीन रोजगार सेवकों को दुबारा स्पष्टीकरण का जवाब देने को कहा गया है. इनमें प्रमुख रूप से बेंगाबाद के रोजगार सेवक संतोष कुमार त्यागी, तेलोनारी के रोजगार सेवक लक्ष्मण किस्कू व ताराटांड़ पंचायत सेवक सुनील हेंब्रम शामिल हैं.
BREAKING NEWS
बेंगाबाद के तीन रोजगार सेवकों पर गिरी प्रशासनिक गाज
अनुबंध समाप्त, तीन अन्य को मिला नोटिसगिरिडीह. कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में शनिवार को बेंगाबाद प्रखंड के तीन रोजगार सेवकों पर प्रशासनिक गाज गिरी. डीसी डॉ. मुकेश कुमार वर्मा ने विभागीय रिपोर्ट के आधार पर बेंगाबाद प्रखंड अंतर्गत कर्णपुरा के रोजगार सेवक मो. मुफिद, बड़कीटांड़ के रोजगार सेवक सिमोन हेंब्रम व महुआर के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement