भेलवाघाटी पंचायत के गरंग, जगसीमर, डोगाडीह, जमुनियां में पोस्टर चिपकायामार का बदला मार व खून का बदला खून से लेने की बात कहीभयभीत न हो लोग : थाना प्रभारी चित्र परिचय: 27. चिपकाया गया पोस्टर, 28. पोस्टर को देखने पहुंचे बच्चेदेवरी/भेलवाघाटी. विधानसभा चुनाव से पहले नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने झारखंड-बिहार की सीमा पर पोस्टर चिपका कर अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है. माओवादियों के दस्ते ने भेलवाघाटी थाना इलाके के भेलवाघाटी पंचायत के गरंग, जगसीमर, डोगाडीह, जमुनियां आदि गांव में पोस्टर चिपकाया है. शुक्रवार की रात को हुई इस पोस्टरबाजी से इलाके में दहशत देखा जा रहा है. पोस्टर में पिछले दिनों दलदलीया गांव में हुई पुलिस नक्सली मुठभेड़ में मारे गये नक्सली कमांडर दिनेश पंडित, जीतन भुल्ला व दिलीप राय की मौत का बदला लेने की बात कही गयी है. इसके अलावा मार का बदला मार व खून का बदला खून की बात भी कई पोस्टर में लिखी गयी है. गरंग गांव में चिपकाये गये एक पोस्टर में कहा गया है कि जेम्स मुर्मू ने तीन स्कूल बनाया है, लेकिन लेवी नहीं दिया है. पोस्टर में अगस्टीन मुर्मू व सगाराम किस्कू नामक व्यक्ति का भी नाम लिखा हुआ है. दोनों को पार्टी से मिलने की बात कही गयी है. इस संदर्भ में भेलवाघाटी थाना प्रभारी रामलाल उरांव ने कहा कि पोस्टर को हटा दिया गया है. लोगों को भयभीत होने की जरूरत नहीं है. पुलिस लोगों के साथ है. नक्सली संगठन ने सिर्फ दहशत फैलाने के लिए इस तरह के पोस्टर चिपकाये है. इधर, देवरी थाना इलाके में भी पोस्टरबाजी हुई है.
BREAKING NEWS
भेलवाघाटी में माओवादियों ने चिपकाया पोस्टर, दहशत
भेलवाघाटी पंचायत के गरंग, जगसीमर, डोगाडीह, जमुनियां में पोस्टर चिपकायामार का बदला मार व खून का बदला खून से लेने की बात कहीभयभीत न हो लोग : थाना प्रभारी चित्र परिचय: 27. चिपकाया गया पोस्टर, 28. पोस्टर को देखने पहुंचे बच्चेदेवरी/भेलवाघाटी. विधानसभा चुनाव से पहले नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने झारखंड-बिहार की सीमा पर पोस्टर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement