चित्र परिचय: 17- दीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन करती जिप अध्यक्ष मुनिया देवी गिरिडीह. सिहोडीह कुशवाहा छात्रावास में कुशवाहा संघ द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल की 139वीं जयंती समारोहपूर्वक मनायी गयी. समारोह की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष पुरन महतो ने की. बतौर मुख्य अतिथि जिप अध्यक्ष मुनिया देवी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस दौरान जिप अध्यक्ष ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जीवनी पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि अगर सरदार पटेल देश के प्रधानमंत्री होते तो देश की तसवीर कुछ अलग होती. उनका जन्म गुजरात के नाडियाल में एक किसान परिवार में हुआ था. उन्होंने 600 रियासतों को भारतीय रियासत में विलय कराने में अहम भूमिका निभायी थी. एइ विनय सिंह ने कहा कि उन्होंने गुजरात विद्यापीठ के लिए दस लाख रुपये एकत्रित किये थे. एइ ने सरदार पटेल की जयंती को राष्ट्रीय अवकाश के रूप में घोषित करने की मांग की. कार्यक्रम का संचालन महामंत्री दिगंबर प्रसाद दिवाकर ने किया. मौके पर डॉ. शशिभूषण प्रसाद, डॉ. राजकिशोर, डॉ. कुलदीप नारायण, बसंत कुमार वर्मा, तारकेश्वर वर्मा, मुन्ना कुशवाहा, रामचंद्र प्रसाद वर्मा, योगेश्वर महतो, दिनेश्वर प्रसाद वर्मा, डॉ. सी प्रसाद, मनोज वर्मा, महेंद्र प्रसाद वर्मा, नागेश्वर वर्मा, कैलाश कुमार वर्मा, सुनील कुमार आदि मौजूद थे. कार्यक्रम के दौरान असिस्टेंट कमांडेंट सुरेश वर्मा को सम्मानित भी किया गया.
कुशवाहा संघ ने वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनायी
चित्र परिचय: 17- दीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन करती जिप अध्यक्ष मुनिया देवी गिरिडीह. सिहोडीह कुशवाहा छात्रावास में कुशवाहा संघ द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल की 139वीं जयंती समारोहपूर्वक मनायी गयी. समारोह की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष पुरन महतो ने की. बतौर मुख्य अतिथि जिप अध्यक्ष मुनिया देवी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement