मुहर्रम को ले विधि-व्यवस्था की समीक्षा चित्र परिचय: 6- पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक करते डीसी गिरिडीह. मुहर्रम में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए डीसी डॉ मुकेश कुमार वर्मा ने पुलिस अधिकारियों के साथ शुक्रवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में बैठक की. गिरिडीह के एसपी क्रांति कुमार विशेष रूप से मौजूद थे. बैठक में डीसी ने कहा कि मुहर्रम में हर हाल में विधि व्यवस्था बनाये रखें. विधि व्यवस्था का उल्लंघन करने वाले असामाजिक तत्वों पर दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 107 के तहत निषेधात्मक कार्रवाई करें. जिले के प्रमुख संवेदनशील क्षेत्रों को चिन्हित कर व्यापक रूप से पुलिस बल तैनात करें. किसी भी कीमत पर विधि-व्यवस्था को भंग होने नहीं दिया जायेगा. डीसी ने कहा कि मुहर्रम में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए सभी चिन्हित स्थानों पर दंडाधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती की गयी है. अखाड़ा वाले क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे और असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जायेगी. किसी भी कीमत पर अप्रिय घटना न हो, इसके लिए थाना प्रभारियों को सजग रहना होगा. डीसी ने थाना स्तर पर शांति समिति की बैठक बुलाकर सांप्रदायिक सौहार्द बनाये रखने का निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिया. मौके पर अपर समाहर्ता रवींद्र कुमार सिंह, एसडीओ जुल्फिकार अली, एसडीपीओ आरके मेहता, प्रशिक्षु डीएसपी दिलीप जेलेक्सो समेत जिले के सभी थाना के प्रभारी मौजूद थे.
असामाजिक तत्वों पर करें निषेधात्मक कार्रवाई : डीसी
मुहर्रम को ले विधि-व्यवस्था की समीक्षा चित्र परिचय: 6- पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक करते डीसी गिरिडीह. मुहर्रम में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए डीसी डॉ मुकेश कुमार वर्मा ने पुलिस अधिकारियों के साथ शुक्रवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में बैठक की. गिरिडीह के एसपी क्रांति कुमार विशेष रूप से मौजूद थे. बैठक में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement