24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उदीयमान भगवान सूर्य को अर्ध्य के साथ छठ पूजा संपन्न

चित्र परिचय: 32- डाला ले जाते श्रद्धालु, 33- आकर्षक सज्जा डुमरी. डुमरी, जामतारा, इसरी बाजार, कुलगो, भरखर, अमरा, चैनपुर, रांगामाटी, लक्ष्मणटुंडा, असनासिंघा, निमियाघाट, नगरी आदि स्थानों पर स्थित छठ घाटों में भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. छठ पूजा समिति डुमरी-जामतारा ने डुमरी में, स्टार क्लब इसरी बाजार […]

चित्र परिचय: 32- डाला ले जाते श्रद्धालु, 33- आकर्षक सज्जा डुमरी. डुमरी, जामतारा, इसरी बाजार, कुलगो, भरखर, अमरा, चैनपुर, रांगामाटी, लक्ष्मणटुंडा, असनासिंघा, निमियाघाट, नगरी आदि स्थानों पर स्थित छठ घाटों में भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. छठ पूजा समिति डुमरी-जामतारा ने डुमरी में, स्टार क्लब इसरी बाजार ने अरगाघाट व नवभारत संघ ने पंपू तालाब छठ घाट तथा रास्ते पर प्रकाश की आकर्षक व्यवस्था की थी. स्थानीय समाजसेवी सुल्तान अंसारी ने इस मौके पर सांप्रदायिक सौहार्द की अनुपम मिसाल पेश कर डुमरी व इसरी बाजार सहित कई स्थानों पर आर्थिक सहयोग किया और विभिन्न स्थानों पर छठ व्रतियों के बीच करीब पांच हजार नारियल का वितरण किया. जिप सदस्य प्रशांत जायसवाल, पूर्व मंत्री लालचंद महतो, लायंस क्लब इसरी-डुमरी सहित कई संगठनों की ओर से डुमरी व इसरी बाजार के छठ व्रतियों के बीच नारियल का वितरण किया गया. स्वर्णकार संघ डुमरी प्रखंड द्वारा अरगाघाट व पम्पू तालाब में दूध व फल का वितरण किया गया. इधर, वनांचल चौक स्थित सूर्य मंदिर में दो दिन पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. नवभारत संघ स्टेशन रोड इसरी बाजार की ओर से पारसनाथ स्टेशन परिसर में भगवान सूर्य की आकर्षक प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की गयी. दोपहर बाद स्टेशन परिसर से प्रतिमा विसर्जन को ले शोभायात्रा निकाली गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें