21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बगोदर-सरिया के विभिन्न छठ घाटों पर उमड़ी भीड़

तसवीर 30 बागो 1 से लेकर 3 में : अर्घ्य अर्पित करते श्रद्धालु 4 में : छठ घाटों में उमड़ी भीड़ का दृश्य 5 व 6 में : छोटी-छोटी बच्चियों द्वारा निकाली गयी आकर्षक झांकी बगोदर. बगोदर, सरिया, ओरा, हेसला, अटका, चिचाकी समेत आस-पास के छठ घाटों में बुधवार को अस्ताचलगामी व गुरुवार को उदीयमान […]

तसवीर 30 बागो 1 से लेकर 3 में : अर्घ्य अर्पित करते श्रद्धालु 4 में : छठ घाटों में उमड़ी भीड़ का दृश्य 5 व 6 में : छोटी-छोटी बच्चियों द्वारा निकाली गयी आकर्षक झांकी बगोदर. बगोदर, सरिया, ओरा, हेसला, अटका, चिचाकी समेत आस-पास के छठ घाटों में बुधवार को अस्ताचलगामी व गुरुवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया गया़ विभिन्न छठ घाटों में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी़ बगोदर के कांदूटोला स्थित छठ घाट में भव्य पंडाल व तोरण द्वार बनाया गया था़ पर्व को लेकर साहू मुहल्ला की छोटी-छोटी बच्चियों ने आकर्षक झांकी निकाली़ हरिहर धाम स्थित जमुनिया नदी में छठ व्रतियों ने छठ को लेकर अर्घ्य अर्पित कर अपनी मनोकामना के लिए भगवान भास्कर से प्रार्थना की़ छठ पूजा समिति बगोदर द्वारा आकर्षक विद्युत साज-सज्जा भी की गयी थी़ इधर, बिरनी के पंडरिया, सिमराढाब, पत्थलडीहा, खुरजिओ, द्वारप्रहरी,भरकट्ठा, सिमराढाब, जरीडीह, बरमसिया आदि छठ घाटों पर भी अर्घ्य अर्पित किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें