27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएवी से लेकर बरवाडीह मुख्य मार्ग तक सड़क मरम्मत कराने की मांग

गिरिडीह. राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के नेता मो ताजुद्दीन अंसारी ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंप कर सीसीएल डीएवी से लेकर बरवाडीह मेन रोड तक सड़क मरम्मत करवाने की मांग की है. उपायुक्त को सौंपे ज्ञापन में श्री अंसारी ने कहा कि उक्त सड़क का कार्य एक ठेकेदार ने सीसीएल द्वारा एक करोड़ साठ लाख रुपये […]

गिरिडीह. राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के नेता मो ताजुद्दीन अंसारी ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंप कर सीसीएल डीएवी से लेकर बरवाडीह मेन रोड तक सड़क मरम्मत करवाने की मांग की है. उपायुक्त को सौंपे ज्ञापन में श्री अंसारी ने कहा कि उक्त सड़क का कार्य एक ठेकेदार ने सीसीएल द्वारा एक करोड़ साठ लाख रुपये की स्वीकृति मिलने के बाद शुरू किया था, परंतु उक्त ठेकेदार द्वारा कुछ काम करने के बाद निर्माण कार्य को बंद कर दिया गया. उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य को पुन: चालू कराने को लेकर बीएंडके के महाप्रबंधक से बात की गयी थी. महाप्रबंधक द्वारा उक्त ठेकेदार से बात की गयी. ठेकेदार ने कहा था कि कार्य शुरू कर दूंगा. इस मुद्दे को लेकर कई बार यूनियन और महाप्रबंधक के बीच वार्ता हुई, लेकिन ठेकेदार ने कार्य शुरू नहीं किया. श्री अंसारी ने कहा कि जर्जर सड़क के कारण लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है. इस मुद्दे को लेकर सांसद व विधायक ने भी आवाज नहीं उठायी. उन्होंने कहा कि अगर चुनाव से पहले निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हुआ तो यहां के लोग वोट बहिष्कार का निर्णय ले सकते हैं. उन्होंने उपायुक्त से मांग की कि उपरोक्त बातों पर विचार करते हुए इस मामले की जांच कर निर्माण कार्य शुरू करवाने की कृपा करें. मांग करने वालों में इनके अलावा अनिल कुमार, रूपलाल, रीतलाल, शिवशंकर सिंह, फियाज उद्दीन, अलीम अंसारी, मो. इब्राहिम अंसारी, इरशाद अली, साकिब अंसारी, सोहराब अंसारी आदि शामिल हैं. इस ज्ञापन की प्रतिलिपि सीसीएल सीएमडी, महाप्रबंधक बीएंडके और गिरिडीह के परियोजना पदाधिकारी को भी भेजी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें