27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहाय-खाय के साथ धनवार में छठ शुरू

राजधनवार. नहाय-खाय के साथ सोमवार को राजधनवार बाजार सहित प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्र में लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का आगाज हो गया. व्रतियों ने सुबह-सवेरे स्नान-ध्यान कर शुद्ध व स्वच्छ वातावरण में प्रसाद बनाया. व्रती के प्रसाद ग्रहण करने के बाद लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया. व्रत को लेकर छठ घाटों व डलिया […]

राजधनवार. नहाय-खाय के साथ सोमवार को राजधनवार बाजार सहित प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्र में लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का आगाज हो गया. व्रतियों ने सुबह-सवेरे स्नान-ध्यान कर शुद्ध व स्वच्छ वातावरण में प्रसाद बनाया. व्रती के प्रसाद ग्रहण करने के बाद लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया. व्रत को लेकर छठ घाटों व डलिया ले जाने के मार्गों में सोमवार से साफ-सफाई व सजाने संवारने का काम शुरू कर दिया गया. राजघाट व दिवानटोला घाट को सजाने-संवारने का काम अंतिम चरम में है. इधर, नौलखा डैम घाट, बरजो, कारूडीह, पचरूखी, अरखांगो, परसन, नीमाडीह, डोरंडा, बल्हरा, सापामारन, झरहा, नायकडीह, गंगापुर, एकड़ारा, रूपुटोला, पांडेयडीह आदि सभी गांवों में छठ व्रत को लेकर माहौल भक्तिमय हो गया है. छठ के गीतों से वातावरण गुंजायमान हो रहा है. बाजार में उमड़ रही खरीदारों की भीड़ छठ व्रत के सामान की खरीदी के लिए दुकानों में भीड़ उमड़ रही है. रविवार व सोमवार की सुबह जहां सब्जियों की जम कर खरीदारी हुई, वहीं सोमवार दोपहर से गुड़ व घी सहित अन्य पूजन सामग्री के लिए भीड़ उमड़ रही है. सोमवारी हाट में सूप-मोनी व डलिया का भी जमकर बाजार हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें