23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएचइडी कार्यालय को घेरा

पेयजल समस्या को लेकर जनता में आक्रोश, झाविमो नेगिरिडीह : गिरिडीह विधान सभा क्षेत्र में व्याप्त पेयजल समस्या के समाधान की मांग को लेकर झारखंड विकास मोरचा ने सोमवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत पीएचइडी टू कार्यालय का घेराव किया. नेतृत्व गिरिडीह के विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी कर रहे थे. इस दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा […]

पेयजल समस्या को लेकर जनता में आक्रोश, झाविमो ने
गिरिडीह : गिरिडीह विधान सभा क्षेत्र में व्याप्त पेयजल समस्या के समाधान की मांग को लेकर झारखंड विकास मोरचा ने सोमवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत पीएचइडी टू कार्यालय का घेराव किया. नेतृत्व गिरिडीह के विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी कर रहे थे. इस दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा जम कर नारेबाजी की गयी.

घेराव के बाद पीएचइडी टू कार्यालय के समक्ष आंदोलनकारी धरना पर बैठ गये. मौके पर विधायक श्री शाहाबादी ने कहा कि गिरिडीह में भीषण गरमी का प्रकोप है. पेयजल संकट गहरा गया है. लोग त्रस्त है.

जलापूर्ति योजनाओं का लाभ जनता को नहीं मिल रहा है. विभागीय लापरवाही का खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है. श्री शाहाबादी ने कहा कि जल समस्या के समाधान के लिए उन्होंने विधानसभा के बीते सत्र में शून्य काल के दौरान आवाज उठायी थी, लेकिन आश्वासन के बाद भी गिरिडीह विस क्षेत्र की जनता जल समस्या झेल रही हैं.

उन्होंने मधुबन पेयजल आपूर्ति चालू करने, खराब पड़े चापानलों की मरम्मत कराने, बालोडींगा, जुबलीपीट, कमलजोर पीट से पेयजलापूर्ति की व्यवस्था सुदृढ़ करने, संपूर्ण स्वच्छता अभियान लागू करने, मुफस्सिल क्षेत्र के मंगरोडीह, चैताडीह, हेठलापीट में जलापूर्ति सुचारु रूप से करने की मांग की है.

विधायक ने कहा कि अगर इन इलाकों में पेयजलापूर्ति व्यवस्थित नहीं की गयी तो अगली बार जोरदार आंदोलन किया जायेगा.

धरना में अनूप सिन्हा, अर्जुन मंडल, सीताराम वर्मा, राजेश जायसवाल, जयशंकर सिन्हा, साठु ठाकुर, नरेंद्र सिंह, राजेश शर्मा, विजय सिंह, संजय सिंह, तनुजा सहाय, बॉबी कुमार, अजहर अली, सुरेश मंडल, शिवनाथ मंडल, जमील अख्तर, मनोज संघई, सचिन राय, विपिन, हबलू गुप्ता, संजय साहू, शाहजहां खातून, सत्य प्रकाश सिंह, अमित जायसवाल आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें