नहीं मनायी दिवाली, सरकार को ठहराया जिम्मेवार गिरिडीह. चार सूत्री मांगों को लेकर एनआरएचएम कर्मियों की हड़ताल शुक्रवार को 18वें दिन भी जारी रही. इस दौरान संघ के कर्मियों ने सदर अस्पताल प्रांगण में बैठक की. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विनोद वर्मा ने की. कहा कि यह हमारे लिए दुर्भाग्य है कि स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत काम करने वाले कर्मियों को सेवा से हटा दिया गया है. इससे स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो गयी है. इसके विरोध में पूरे झारखंड में एनआरएचएम व एनवीबीडीसीपी कर्मियों ने अपने घरों में दीपावली नहीं मनायी. इसके लिए विभाग व सरकार जिम्मेवार है. 25 दिन बीत जाने के बाद भी विभाग की ओर से कोई कारगर कदम नहीं उठाया गया है. लोग परेशान हैं और मामूली उपचार के लिए झोला छाप डॉक्टर पर निर्भर हो गये हैं. कहा कि जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होती है, हड़ताल जारी रहेगी. मौके पर माधुरी कुमारी, नीलम कुमारी, किरण कुमारी, पिंकी कुमारी, पूनम ठाकुर, नीता यादव, अजय कुमार पासवान, विक्रम शहाबादी, मो सरताज, अजीत कुमार वर्मा, लुथा टुडू, मृत्युंजय कुमार, सुखदेव मंडल, दुलारी देवी आदि मौजूद थी.
18वें दिन जारी रही एनआरएचएम कर्मियों की हड़ताल
नहीं मनायी दिवाली, सरकार को ठहराया जिम्मेवार गिरिडीह. चार सूत्री मांगों को लेकर एनआरएचएम कर्मियों की हड़ताल शुक्रवार को 18वें दिन भी जारी रही. इस दौरान संघ के कर्मियों ने सदर अस्पताल प्रांगण में बैठक की. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विनोद वर्मा ने की. कहा कि यह हमारे लिए दुर्भाग्य है कि स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत काम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement