24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा स्थापना समिति ने किया आठ शिक्षकों का स्थानांतरण

गिरिडीह. जिला शिक्षा स्थापना समिति ने पूर्व से स्थानांतरित आठ शिक्षकों का नये विद्यालयों में स्थानांतरण व पदस्थापन किया है. डीएसइ कार्यालय द्वारा जारी ज्ञापांक 1462 दिनांक 17.10.2004 के आदेशानुसार यह स्थानांतरण व पदस्थापन शिक्षकों द्वारा प्राप्त अभ्यावेदन व प्रशासनिक दृष्टिकोण से किया गया है. डीएसइ महमूद आलम ने संबंधित नियंत्री पदाधिकारियों को आदेश दिया […]

गिरिडीह. जिला शिक्षा स्थापना समिति ने पूर्व से स्थानांतरित आठ शिक्षकों का नये विद्यालयों में स्थानांतरण व पदस्थापन किया है. डीएसइ कार्यालय द्वारा जारी ज्ञापांक 1462 दिनांक 17.10.2004 के आदेशानुसार यह स्थानांतरण व पदस्थापन शिक्षकों द्वारा प्राप्त अभ्यावेदन व प्रशासनिक दृष्टिकोण से किया गया है. डीएसइ महमूद आलम ने संबंधित नियंत्री पदाधिकारियों को आदेश दिया है कि एक सप्ताह के अंदर स्थानांतरित व सामंजित शिक्षकों का विरमन व योगदान सुनिश्चित करेंगे. डीएसइ ने इसकी सूचना कोषागार पदाधिकारी, क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, संबंधित मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक सह निकासी व व्ययन पदाधिकारी व संबंधित शिक्षकों को भी दे दी है. उन्होंने कहा कि शिक्षा स्थापना समिति की बैठक में लिये गये निर्णय के आलोक में मैट्रिक व इंटर प्रशिक्षित इकाई युक्तिकरण के आधार पर पूर्व में शिक्षकों का स्थानांतरण किया गया था. बाद में शिक्षकों ने विभिन्न विद्यालयों में अपना-अपना अभ्यावेदन दिया और उनके द्वारा प्राप्त अभ्यावेदन व प्रशासनिक दृष्टिकोण से आठ शिक्षकों का विभिन्न विद्यालयों में सामंजित किया गया है. जिन शिक्षकों का स्थानांतरण व पदस्थापन हुआ है, उनकी सूची इस प्रकार है. नाम – स्थानांतरित विद्यालय – सामंजित विद्यालय सुशीला किस्कू – लोहपिट्टी उमवि – चैताडीह मवि नौशाबा आरा – कोलडीहा कन्या उमवि – कोलडीहा उर्दू मवि दिनेश कुमार सिन्हा – पिपराटांड़ उमवि – पेठियाटांड़ उमवि रीना कुमारी – खंडीहा उमवि – बदडीहा मवि सीता कुमारी – अगदोनीखुर्द उमवि – मंगरोडीह उमवि कुमारी शशिकला – मंगरोडीह मवि – अगदोनीखुर्द उमवि मो कासीम – महारायडीह उर्दू उमवि – खरियोडीह उर्दू उमवि नसरीन बेगम – दर्जी मुहल्ला प्रावि – पेसराबहिया उर्दू उमवि

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें