गिरिडीह. आसन्न विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मंगलवार को शहरी क्षेत्र के दो अलग-अलग केंद्रों पर करीब नौ सौ कर्मियों व शिक्षकों को चुनाव का प्रशिक्षण दिया गया. पचंबा उच्च विद्यालय में आयोजित केंद्र पर एपीओ अभिनव सिन्हा, बीइइओ अबुल बफा व मथुरा प्रसाद पांडेय, प्रशिक्षक नवीन कुमार, नीतेश्वर प्रसाद सिन्हा, सलीम अंसारी, आरके मिश्रा, अमलेंदु सिन्हा तथा सर जेसी बोस बालिका उच्च विद्यालय केंद्र पर एडीपीओ कौशल किशोर, उदय शंकर उपाध्याय, अनंत कुमार सिन्हा, विकास सिंह आदि प्रशिक्षकों ने प्रशिक्षण दिया. पचंबा उच्च विद्यालय में गिरिडीह अंचल दो के शिक्षक व पारा शिक्षक तथा उच्च विद्यालय के शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी शामिल थे. जबकि सर जेसी बोस बालिका उच्च विद्यालय में गिरिडीह अंचल एक के शिक्षक व पारा शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षकों ने बताया कि आज के प्रशिक्षण में विधानसभा चुनाव के पूर्व की तैयारी, मतदान के दिन की गतिविधियां व चुनाव के बाद पैकेटिंग की जानकारी दी गयी. इस दौरान कर्मचारी तथा शिक्षकों को मॉकपोल करने तथा इवीएम के कंट्रोल तथा बैलेट यूनिट का संचालन करने की भी जानकारी दी गयी. उक्त प्रशिक्षण जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी व प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी द्वारा जारी आदेश के तहत दिया गया.
BREAKING NEWS
नौ सौ कर्मियों व शिक्षकों को मिला चुनाव का प्रशिक्षण
गिरिडीह. आसन्न विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मंगलवार को शहरी क्षेत्र के दो अलग-अलग केंद्रों पर करीब नौ सौ कर्मियों व शिक्षकों को चुनाव का प्रशिक्षण दिया गया. पचंबा उच्च विद्यालय में आयोजित केंद्र पर एपीओ अभिनव सिन्हा, बीइइओ अबुल बफा व मथुरा प्रसाद पांडेय, प्रशिक्षक नवीन कुमार, नीतेश्वर प्रसाद सिन्हा, सलीम अंसारी, आरके मिश्रा, अमलेंदु […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement