भरकट्ठा : बिरनी थाना क्षेत्र के गरी गांव में बुधवार को एक 407 वाहन के पलट जाने से उस पर सवार लगभग तीन दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गय़े घायलों का इलाज बिरनी पीएचसी, बगोदर में चल रहा है जबकि कई को बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग व रांची भेज दिया गया है.
इलाज के लिए रांची ले जाने के दौरान शेवली देवी (41) व मनीष कुमार (2) की मौत रास्ते में ही हो गयी. बताया जाता है कि गरी गांव निवासी बहादुर यादव का नया 407 वाहन पूजा कराने झारखंड धाम गया था. वापस लौटते समय बहादुर यादव के घर से कुछ दूरी पर वाहन असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
इससे इस पर सवार सभी महिला-पुरुष व बच्चे घायल हो गय़े घायलों में सुमित्र देवी, रेणु कुमारी, मंजू देवी, नेहा कुमारी, पवन कुमार, यशोदा देवी, गंगाधर यादव, सुशील कुमार समेत अन्य शामिल हैं.