23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमुई में नक्सली हमला के बाद गिरिडीह में हाई अलर्ट

गिरिडीह : बिहार के जमुई जिला अंतर्गत कुंदर हॉल्ट के समीप पटना-धनबाद इंटरसिटी ट्रेन पर नक्सलियों द्वारा हमला किये जाने के बाद गिरिडीह में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. एसपी क्रांति कुमार गढ़िदेशि ने सभी थानेदारों को सतर्क रहने का निर्देश दिया है. बिहार के जमुई व नवादा से सटे गिरिडीह के भेलवाघाटी, […]

गिरिडीह : बिहार के जमुई जिला अंतर्गत कुंदर हॉल्ट के समीप पटना-धनबाद इंटरसिटी ट्रेन पर नक्सलियों द्वारा हमला किये जाने के बाद गिरिडीह में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है.

एसपी क्रांति कुमार गढ़िदेशि ने सभी थानेदारों को सतर्क रहने का निर्देश दिया है. बिहार के जमुई व नवादा से सटे गिरिडीह के भेलवाघाटी, देवरी, तिसरी, लोकाय नयनपुर और गावां थाना प्रभारी को विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया गया है. एसपी ने थानेदारों को नक्सली गतिविधि पर भी नजर रखने का निर्देश दिया है.

गौरतलब हो कि नक्सली जब भी बिहार या झारखंड में कोई घटना को अंजाम देते हैं तो अक्सर दूसरे राज्य में प्रवेश कर जाते हैं. कहा जा रहा है कि जमुई इलाके में ट्रेन पर हमला करने वाले नक्सली घटना को अंजाम देने के बाद गिरिडीह की सीमा में प्रवेश कर सकते हैं. ऐसे में एहतियात बरतने का निर्देश जारी किया गया है.

गौरतलब है कि जमुई व नवादा से सटे गिरिडीह के भेलवाघाटी, देवरी, तिसरी, लोकाय नयनपुर और गावां की भौगोलिक स्थिति भी नक्सलियों के लिए अनुकूल है. आये दिन इन इलाकों के जंगलों में नक्सलियों की चहल कदमी रहती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें