गिरिडीह/तिसरी. हुदहुद तूफान से निबटने के लिए जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठा लिया है. जिला मुख्यालय में कंट्रोल रूम बनाकर हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है. हेल्पलाइन नंबर 06532-228829 पर सभी प्रकार की सूचनाएं भेजने का निर्देश आम जनता को दिया गया है. अपर समाहर्ता रवींद्र कुमार सिंह को कंट्रोल रूम का वरीय प्रभारी बनाया गया है, जबकि 12 अक्तूबर से तीनों पालियों में अधिकारियों व कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति कर कंट्रोल रूम में उपस्थित रहने का सख्ती से निर्देश दिया गया है.
जिला जनसंपर्क पदाधिकारी वीरू प्रसाद कुशवाहा के अनुसार जिला प्रशासन ने जहां अंचलाधिकारियों को विशेष तौर अपर अलर्ट किया है, वहीं सभी अंचलाधिकारियों को अपने-अपने प्रखंड मुख्यालय में उपस्थित रहने का भी निर्देश दिया है. आम जनता से कहा गया है कि वे अपने घरों में पेयजल व खाद्य सामग्री इकट्ठा कर लें. मौसम खराब होने की स्थिति में अपने-अपने घरों से नहीं निकले.
शिक्षा विभाग को यह सूचना दी गयी है कि 12 अक्तूबर की शाम का मौसम देख कर एहतियात के तौर पर कदम उठायें. सरकारी स्कूलों में छुट्टियां 12 अक्तूबर की शाम के मौसम पर ही निर्भर करेगी. जिला प्रशासन ने तूफान के मद्देनजर कंट्रोल रूम में कुछ मजदूरों की भी व्यवस्था कर रखी है. शहरी क्षेत्र समेत आसपास में पेड़ व बिजली का पोल गिरने की स्थिति में इन्हीं मजदूरों से सड़क साफ करायी जायेगी और आवागमन सुनिश्चित किया जायेगा. जिला प्रशासन ने तीनों पालियों में उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को अपने-अपने कर्तव्य के निर्वहन में सचेत रहने की जिम्मेवारी दी है.
यह भी कहा गया है कि कंट्रोल रूम में जिले के सभी वरीय पदाधिकारी भी समय-समय पर आकर स्थिति की जानकारी प्राप्त करेंगे. इधर तिसरी में भी हुदहुद को लेकर बीडीओ मो क्यूम अंसारी ने हल्का कर्मचारियों को हल्का में प्रतिनियुक्त करते हुए आपदा से निपटने व आम लोगों के सहयोग के लिए सार्थक कदम उठाने का निर्देश दिया. बीडीओ ने भीखन दुसाध को मनसाडीह, लालबिहारी चौधरी को चंदौरी व बेलवाना, सुखदेव वर्मा को पलमरूवा व लोकाय, रामनरेश सिंह को तिसरी व खटपोक, सुनील कुमार यादव को खिजुरी, लालबिहारी चौधरी को भंडारी, राजेंद्र धोबी को सिंघो, गुमगी व गड़कुरा तथा बसंत कुमार सिंह को खरखरी व बरवाडीह पंचायत में आपदा से निपटने के लिए जिम्मेवारी सौंपी. इस दौरान बीडीओ ने हेल्पलाइन भी जारी किया जिसका नंबर 9939078450 व 9431762291 है. बीडीओ ने कहा कि आपदा को लेकर कोई भी व्यक्ति इन नंबरों पर संपर्क स्थापित कर जानकारी दे सकते हैं.