इसरी बाजार : निमियाघाट थाना क्षेत्र के इसरी बाजार हटियाटांड़ के ग्रामीणों ने बीती रात दो चोर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. बताया जाता है कि रात करीब बारह बजे हटियाटांड़ स्थित एक घर का वेंटिलेशन तोड़ने का प्रयास कर रहे दो चोरों को स्थानीय लोगों ने देखा और खदेड़ कर दोनों को पकड़ लिया.
थाना प्रभारी रंजीत रौशन ने बताया कि पकड़े गये चोर का नाम आनंद डोम व राजकुमार प्रसाद है. ये दोनों पश्चिम बंगाल के निवासी है, लेकिन वर्तमान समय में आनंद डोम हटियाटांड़ व राजकुमार प्रसाद पंजाबी टोला में रह रहा था. पुलिस दोनों से पूछताछ कर हाल के दिनों में क्षेत्र में हो रही चोरी की घटना के उद्भेदन में जुट गयी है.