14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूख हडताल की, धरना दिया

जलापूर्ति योजना से वंचित मंडाटांड के ग्रामीणों में आक्रोश गिरिडीह : गिरिडीह कोयलांचल के लिए महत्वाकांक्षी पेयजलापूर्ति योजना का काम कई दिनों से ठप है. इस बार सदर प्रखंड के मंडाटांड के लोगों ने पाइपलाइन बिछाने का काम रोका है. इनका आरोप है कि इरादतन गांव तक पाइप लाइन नहीं बिछायी जा रही है. बताते […]

जलापूर्ति योजना से वंचित मंडाटांड के ग्रामीणों में आक्रोश
गिरिडीह : गिरिडीह कोयलांचल के लिए महत्वाकांक्षी पेयजलापूर्ति योजना का काम कई दिनों से ठप है. इस बार सदर प्रखंड के मंडाटांड के लोगों ने पाइपलाइन बिछाने का काम रोका है.
इनका आरोप है कि इरादतन गांव तक पाइप लाइन नहीं बिछायी जा रही है. बताते हैं कि करहरबारी पंचायत के धोबीडीह से करहरबारी, महेशलुंडी व अकदोनी कला पंचायत के कई गांव से होते हुए बरहमोरिया पंचायत के गपैय-मंडाटांड गांव तक पेयजल पहुंचाने का काम हो रहा है. पेयजल व स्वच्छता विभाग ने इस काम का जिम्मा रांची के रॉक ड्रिल नामक कंपनी को सौंपा है.
योजना की कमियों से विवाद : बताया जाता है कि योजना बनाते वक्त कुछ कमियां रह गयी हैं. इसे दूर नहीं किया जा रहा है. मंडाटांड के लोगों ने बताया कि योजना के तहत गांव तक पाइपलाइन बिछानी है, लेकिन ठेकेदार गांव तक पाइपलाइन नही बिछा रहा है. ग्रामीण हीरालाल मंडल, मनोज मंडल, प्रदीप कुमार, लक्ष्मण मंडल, तेजलाल मंडल, भैरो मंडल, अर्जुन मंडल, सुनील मंडल आदि ने बताया कि मंडाटांड गांव में इस पाइपलाइन के कारण विवाद हो गया है.
दो किमी तक ही बिछेगी पाइपलाइन : संवेदक के कर्मियों ने बताया कि गिरिडीह-डुमरी मुख्य मार्ग से दो किमी अंदर तक ही पाइप लाइन बिछायी जायेगी. ग्रामीणों का कहना है कि इससे पूरे गांव तक पाइपलाइन नहीं पहुंच सकती. इधर ग्रामीणों ने इन्हीं मांगों को लेकर एक पत्र डीसी को सौंपा है. पत्र में पाइपलाइन को गांव तक ले जाने की मांग की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें