गिरिडीह : नगर पुलिस ने सोमवार को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ जामताड़ा जिले के नारायणपुर निवासी रहमान अंसारी को गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि रहमान अंसारी चोरी की मोटरसाइकिल को बेचने गिरिडीह आया था. भंडारीडीह के एक खरीदार कागजात की जांच की तो पाया कि कागजात गलत है.
इसके बाद नगर थाना प्रभारी आरके सिंह को उसने इसकी सूचना दी. तत्काल दल-बल के साथ थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और रहमान को मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में जगदीशपुर के एक अन्य व्यक्ति को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. वहीं रहमान अंसारी के निशानदेही पर पुलिस ने कई स्थानों पर छापामारी भी की.
बताया जाता है कि इस मामले में पुलिस को और भी सफलता मिल सकती है. गौरतलब हो कि पिछले कुछ दिनों में नगर क्षेत्र से कई मोटरसाइकिल की चोरी हुई थी. इस मामले को गिरिडीह पुलिस ने गंभीरता से लिया और मामले के उद्भेदन के लिए प्रयास शुरू कर दिया.