गिरिडीह : सीडीपीओ कार्यालय में कंप्यूटर ऑपरेटर नहीं रहने से एक ओर जहां आम लोगों को परेशानी हो रही है, वहीं सरकारी काम भी तेज गति से नहीं हो पा रहा है. विदित हो कि मुख्यालय को ऑनलाइन रिपोर्ट के बाद ही विकास योजनाओं का खाका तैयार किया जाता है. जिले के विभिन्न प्रखंडों में 14 बाल विकास परियोजना कार्यालय है और इनमें कई महत्वपूर्ण योजनाएं चल रही है.
बगैर ऑनलाइन डाटा इंट्री के विभाग को कार्य करने में कठिनाई हो रही है. प्रभारी ग्रामीण बाल विकास परियोजना पदाधिकारी मार्गरेट मुर्मू की मानें तो परियोजना में जितनी भी योजनाएं है सभी ऑनलाइन है. कहा कि प्रतिनियुक्ति में काम कर रहे कंप्यूटर ऑपरेटर को वापस ले लिया गया और अब तक पद भी सृजित नहीं किया गया है.
बताया कि कंप्यूटर ऑपरेटर नहीं रहने से कई योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए प्रतिवेदन तैयार करने व डाटा इंट्री में समस्या हो रही है.