गिरिडीह : नगर थाना क्षेत्र की ऑफिसर्स कॉलोनी से तीन फरवरी की शाम में अपहृत छोटू कुमार दास को पुलिस ने बिहार के मुजफ्फरपुर से बरामद कर लिया है. साथ ही अपहरण की घटना में शामिल तीन अपराधियों को भी गिरफ्तार किया गया है.
एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पुलिस ने छोटू की बरामदगी के साथ अपहरण की घटना को अंजाम देनेवाले छोटू के चाचा प्रमोद दास, बिहार के मुजफ्फरपुर करजा निवासी अल्ताफ व मुजफ्फरपुर के मानिकपुर निवासी अब्दुल खालिद को भी गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने तीनों अपहर्ताओं पास से तीन मोबाइल फोन बरामद किये हैं. एसपी ने बताया कि बीते तीन फरवरी को ऑफिसर्स कॉलोनी निवासी स्व. रवि दास के 12 वर्षीय पुत्र छोटू का फिरौती के लिए अपहरण कर लिया गया था.