17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व सांसद रीतलाल को जयंती पर दी श्रद्धांजलि

गिरिडीह : गिरिडीह स्थित रीतलाल प्रसाद वर्मा चौक पर रविवार को पूर्व सांसद स्व. रीतलाल प्रसाद वर्मा की जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर यहां आयोजित समारोह में गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू समेत अन्य लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. विधायक श्री सोनू ने कहा कि स्व. वर्मा ने राजनीति में शुद्धता व सिद्धांत की […]

गिरिडीह : गिरिडीह स्थित रीतलाल प्रसाद वर्मा चौक पर रविवार को पूर्व सांसद स्व. रीतलाल प्रसाद वर्मा की जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर यहां आयोजित समारोह में गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू समेत अन्य लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. विधायक श्री सोनू ने कहा कि स्व. वर्मा ने राजनीति में शुद्धता व सिद्धांत की महत्ता को आत्मसात करते हुए साधारण जीवन बिताया.

उन्होंने सदा जमीन से जुड़कर काम किया और लोगों में राजनीति चेतना जगायी. वे हम सबके प्रेरणास्त्रोत हैं. विधायक ने उक्त चौक के सौंदर्यीकरण का वादा किया. वहीं अन्य वक्ताओं ने कहा कि गरीबों, शोषितों, दलितों व पिछड़ों के हक के लिए स्व. वर्मा सदैव संघर्षशील रहे. उन्होंने अपना पूरा जीवन जनसहयोग में लगा दिया.

मौके पर मेयर सुनील पासवान, कांग्रेस जिलाध्यक्ष नरेश वर्मा, झामुमो नेत्री प्रमिला मेहरा, सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव, लोजपा के राष्ट्रीय महासचिव राजकुमार राज, अर्जुन प्रसाद वर्मा, दिगंबर प्रसाद दिवाकर, मोहन वर्मा, तारकेश्वर प्रसाद वर्मा, दिनेश्वर प्रसाद वर्मा, अशोक कुमार वर्मा, महेश अमन, कैलाश प्रसाद, बसंत नारायण वर्मा, शिक्षक मुन्ना कुशवाहा आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें