बरवाअड्डा : झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने कहा कि झारखंड सरकार मौजूदा स्थानीय नीति में संशोधन करेगी. यह झामुमो का जनता के समक्ष किया गया वादा है. झारखंड में 1932 के खतियान के आधार पर स्थानीय नीति बनायी जायेगी. अभी की स्थानीय नीति में काफी त्रुटियां हैं. श्री सोरेन मंगलवार को रांची से दुमका जाने के क्रम में बरवाअड्डा स्थित एक ढाबा में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
BREAKING NEWS
लागू होगा 1932 का खतियान
बरवाअड्डा : झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने कहा कि झारखंड सरकार मौजूदा स्थानीय नीति में संशोधन करेगी. यह झामुमो का जनता के समक्ष किया गया वादा है. झारखंड में 1932 के खतियान के आधार पर स्थानीय नीति बनायी जायेगी. अभी की स्थानीय नीति में काफी त्रुटियां हैं. श्री सोरेन मंगलवार को रांची से दुमका जाने […]
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि महागठबंधन को झारखंड की जनता ने चुनाव में भरपूर समर्थन दिया. इसके कारण ही राज्य में झामुमो के नेतृत्व में एक मजबूत सरकार बनी है. 1932 का खतियान कब लागू होगा के सवाल पर श्री सोरेन ने कहा : सरकार का गठन हो चुका है. पूरा मंत्रिमंडल गठन होने के बाद इस मुद्दे पर हेमंत सोरेन की सरकार विचार करेगी.
उन्होंने कहा कि यह सरकार झारखंड की गरीब जनता का पूरा ध्यान रखेगी. क्योंकि इससे पूर्व रघुवर दास की सरकार ने झारखंड के युवाओं काअपमान किया.भाजपा सरकार ने सिर्फ पूंजीपतियों को ही शरण दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement