17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झुंड से बिछड़े हाथी ने मचाया उत्पात, दो घर किये क्षतिग्रस्त

गिरिडीह/पीरटांड़ : गिरिडीह जिले में फिर से हाथियों का उत्पात शुरू हो गया है. शनिवार की रात झुंड से बिछड़कर एक हाथी पीरटांड़ प्रखंड में प्रवेश कर गया. टुंडी सीमा की ओर से झुंड से बिछड़कर आये इस हाथी ने पीरटांड़ प्रखंड के सलगाटांड़ गांव पहुंचकर दो घरों को निशाना बनाया. इस दौरान हाथी ने […]

गिरिडीह/पीरटांड़ : गिरिडीह जिले में फिर से हाथियों का उत्पात शुरू हो गया है. शनिवार की रात झुंड से बिछड़कर एक हाथी पीरटांड़ प्रखंड में प्रवेश कर गया. टुंडी सीमा की ओर से झुंड से बिछड़कर आये इस हाथी ने पीरटांड़ प्रखंड के सलगाटांड़ गांव पहुंचकर दो घरों को निशाना बनाया.

इस दौरान हाथी ने पाइका सोरेन व सोनाराम सोरेन के घरों की दीवार को तोड़ दिया. इससे लोगों में भय है. इसके बाद हाथी पास के जंगल में अपना डेरा डाल दिया है. इस वजह से ग्रामीण रतजगा करने को विवश हैं. इसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों को दी.
बता दें कि वन विभाग ने सोशल मीडिया के माध्यम से पूर्व में ही लोगों को सतर्क रहने की अपील की थी. घटना की सूचना मिलने के बाद वन कर्मी सूरज चौधरी, मुखिया प्रतिनिधि कोलेश्वर दास सलगाटांड़ पहुंचे और हाथी द्वारा तोड़े गये घरों को देखा. मुखिया प्रतिनिधि ने वन कर्मियों से भुक्तभोगी परिवार को मुआवजा देने की मांग की है.
जिला में उत्पात मचाते रहे हैं हाथी
सदर प्रखंड के जशपुर, श्रीरामपुर, फुलची आदि इलाकों में भी हाथी उत्पात मचाते रहे हैं. पिछले वर्ष जशपुर इलाके में हाथियों ने कई घरों को नुकसान पहुंचाया था. इधर, हाथियों के आने से उक्त इलाके के लोग भी दहशत में हैं. स्थानीय लोगों ने वन विभाग से इस मामले में ठोस कदम उठाने की मांग की है, ताकि जान-माल समेत खेत में लगे फसलों को हाथियों से बचाया जा सके.
बताया जाता है कि अक्सर इस मौसम में हाथियों का झुंड गिरिडीह जिले में प्रवेश करता है. हाथियों द्वारा फसलों को नुकसान पहुंचाने के साथ-साथ घरों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया जाता है. कुछेक लोग तो हाथियों की चपेट में आकर मौत के गाल में भी समा चुके हैं. ऐसे में हाथियों के उत्पात से बचाने के लिए एक ठोस कार्य योजना पर बल दिया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें