गिरिडीह : कृषि उत्पादन बाजार समिति में सोमवार की सुबह से होने वाली मतगणना की सुरक्षा को लेकर पुलिस पूरी तरह से तैयार है. इसे लेकर रविवार की दोपहर एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने पुलिस पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये.
Advertisement
मतगणना परिसर में अनधिकृत वाहनों के प्रवेश पर रोक
गिरिडीह : कृषि उत्पादन बाजार समिति में सोमवार की सुबह से होने वाली मतगणना की सुरक्षा को लेकर पुलिस पूरी तरह से तैयार है. इसे लेकर रविवार की दोपहर एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने पुलिस पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये. पचंबा थाना परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों को भीड़ कंट्रोल कैसे […]
पचंबा थाना परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों को भीड़ कंट्रोल कैसे करना है, उसे लेकर भी कई जानकारी दी. एसपी ने कहा कि टीम वर्क से जिले की सभी छह विधानसभा सीट पर शांतिपूर्ण माहौल में मतदान संपन्न हो सका. अब मतगणना को भी इसी टीम वर्क से शांतिपूर्ण संपन्न करवाना है.
एसपी ने इस दौरान पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों को कहा कि किसी भी सूरत में अनधिकृत वाहनों को मतगणना परिसर के अंदर प्रवेश नहीं करने देना है. सिर्फ वैसे वाहनों को ही सेंटर के अंदर जाने की अनुमति देनी है, जिसके पास प्रशासनिक पास है. वहीं भारी वाहनों का प्रवेश शहर के अंदर खास कर पचंबा के अंदर आने नहीं देना है. वहीं बाइक व चार पहिया वाहनों को पार्किंग में ही लगवाना है.
पांच बजे डयूटी में आने का निर्देश : मतगणना केंद्र के बाहर व प्रवेश द्वार के पास जिनकी ड्यूटी है वे हर हाल में पांच बजे सुबह ड्यूटी पर पहुंच जायें और मतगणना समाप्त होने व पूरी तरह से भीड़ खाली होने तक डटे रहेंगे.
एसपी ने पदाधिकारियों को संबोधित करने के बाद मतगणना परिसर में ड्यूटी में प्रतिनियुक्त पुलिस कर्मियों के साथ मतगणना परिसर व हॉल का निरीक्षण किया. साथ ही हर गेट पर पुलिस कर्मियों को दडांधिकारी के साथ तैनात भी किया. एसपी ने प्रवेश द्वार के पहले गेट पर पुलिस इंस्पेक्टर दिलीप यादव तो दूसरे गेट पर पुलिस निरीक्षक विनय राम को प्रतिनियुक्त किया गया.
इन अधिकारियों ने भी दिये टिप्स : एसपी के अलावा सदर एसडीपीओ कुमार गौरव, डीएसपी बिनोद रवानी, संतोष मिश्रा के साथ सार्जेंट मेजर अभिनव पाठक ने भी पुलिस पदाधिकारियों को कई जानकारी दी. जवानों को भी इन अधिकारियों ने दिशा निर्देश दिया.
सुरक्षा को ले एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों को दिया विशेष निर्देश
पहले व दूसरे गेट पर तैनात रहेंगे पुलिस इंस्पेक्टर
वाहनों के पार्किंग स्थल भी चिह्नित
भीड़ को कंट्रोल करने के दिये टिप्स
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement