देवरी : फसल नष्ट करने को लेकर हुए विवाद में शनिवार दोपहर करीब एक बजे दो पक्षों में मारपीट हो गयी, जिसमें पांच लोग घायल हो गए. घटना देवरी थाना क्षेत्र के जमडीहा गांव की है. मारपीट में विनोद मालाकार, विष्णु मालाकार, सुरेंद्र मालाकार, सुजीत मालाकार और कैलाश मालाकार घायल हुए हैं.
सभी घायलों को देवरी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए गंभीर रूप से जख्मी कैलाश मालाकार और विष्णु मालाकार को गिरिडीह भेज दिया गया है. घटना की सूचना देवरी पुलिस को दे दी गयी है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.