बिरनी : बिरनी थाना क्षेत्र के सारंडा में बीते मंगलवार की सुबह प्रेम प्रसंग के शक पर एक युवक व महिला को पेड़ से बांधकर पिटाई करने के मामले में पीड़ित महिला के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. इसमेें नौ लोगों को नामजद किया गया है. थाना में दिये आवेदन में पीड़िता ने कहा है कि वह आंगनबाड़ी केंद्र की सहायिका है. मंगलवार को उसने जरूरी कागजात देने के लिए एक युवक को अपने घर बुलाया था. युवक उसके घर पहुंचा तो वह कागजात लाने अपने केंद्र चली आयी.
इसी बीच कई ग्रामीण महिलाएं आयी और बोली कि समूह से पैसा लेना है घर चलो. उनके कहने पर जब वह घर पहुंची तो देखा कि गांव के लोगों ने उक्त युवक को पकड़ कर पेड़ से बांध दिया है. उन लोगों ने उस पर भी गलत आरोप लगाकर उसे भी पेड़ से बांध दिया और दोनों की जमकर पिटाई की. इससे उसकी बायीं आंख के नीचे जख्म हो गया है.
प्राथमिकी में लीलावती देवी (पति सहदेव दास), फुलवा देवी (पति हेमराज दास), भिखनी देवी (पति ईश्वर दास), लखिया देवी (पति हेमलाल दास), उर्मिला देवी (पति रामा दास), रंजीत दास (पिता रामदेव दास) के अलावा रामजी दास, अनिल दास, राजकुमार दास को अभियुक्त बनाया गया है. थाना प्रभारी अर्जुन कुमार मिश्रा ने बताया कि पीड़िता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.