गिरिडीह : सर जेसी बोस बालिका उच्च विद्यालय के सभागार में जिला स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता का आयोजन सोमवार को किया गया. प्रतियोगिता में जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूल के आठवीं कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.
Advertisement
आज के बच्चे हैं कल के भविष्य : डीइओ
गिरिडीह : सर जेसी बोस बालिका उच्च विद्यालय के सभागार में जिला स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता का आयोजन सोमवार को किया गया. प्रतियोगिता में जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूल के आठवीं कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. इस दौरान प्रमुख रूप से जनजातीय लोक व परंपरागत कलाओं […]
इस दौरान प्रमुख रूप से जनजातीय लोक व परंपरागत कलाओं पर आधारित नृत्य, गायन, वादन व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसके पूर्व डीइओ पुष्पा कुजूर, डीएसइ अरविंद कुमार, एडीपीओ अभिनव कुमार सिन्हा समेत ज्यूरी सदस्यों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया.
डीइओ ने कहा कि आज के बच्चे कल के भविष्य हैं. उनमें छिपी प्रतिभा को उजागर करने के लिए इस तरह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. नृत्य, गायन, वादन और चित्रकला विधाओं में प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी. लोग गीत सुनकर व नृत्य देख कर मंत्रमुग्ध हो गये.
इसके अलावा छात्र-छात्राओं ने चित्रकला में जीवंत चित्रकारी का प्रदर्शन किया. निर्णायक मंडली ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया. नृत्य में प्रथम स्थान पर ज्योति कुमारी (कस्तूरबा गिरिडीह), द्वितीय स्थान पर अंजली कुमारी (सीसीएल डीएवी गिरिडीह), तृतीय स्थान पर प्रिया कुमारी (कस्तूरबा बेंगाबाद) रही.
वादन में कस्तूरबा देवरी की महामुनि मुर्मू ने प्रथम, उत्क्रमित उच्च विद्यालय जरूआडीह के सुरेश कुमार ने द्वितीय, सर जेसी बोस गर्ल्स हाई स्कूल गिरिडीह की हसीना परवीन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. संगीत में डीएवी पब्लिक स्कूल सीसीएल गिरिडीह की श्रुति भदानी प्रथम, उत्क्रमित उच्च विद्यालय जरुआडीह की मंजू कुमारी द्वितीय और पारसनाथ इंटर कॉलेज डुमरी की पल्लवी कुमारी तृतीय स्थान पर रही.
इसके अलावा चित्रकला में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बेंगाबाद की अंशु किरण, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय धनवार की कल्याणी कुमारी और डीएवी पब्लिक स्कूल सीसीएल गिरिडीह के अपूर्व शरण क्रमश: पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे. बता दें कि अलग-अलग विधाओं में प्रथम स्थान पाने वाले प्रतिभागी राज्य स्तर पर 13 नवंबर को आहूत प्रतियोगिता में भाग लेकर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे.
ये थे मौजूद : मौके पर एपीओ रोहित कमल, कुमार राज, शिक्षिका रानू बोस, शिक्षक राजेंद्र कुमार, विजय कुमार, चंदन कुमार, शुभांशु शरण आदि मौजूद थे. जबकि नोडल पदाधिकारी के रूप में प्रधानाध्यापक देवेंद्र प्रसाद सिंह ने भाग लिया. संचालन समिति में शिक्षक मुन्ना प्रसाद कुशवाहा, चंदन कुमार, रानू बोस, भानू प्रसाद व अर्जुन दास शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement