गिरिडीह : उप विकास आयुक्त मुकुंद दास की अध्यक्षता में शनिवार को स्वीप कोषांग के सदस्यों की समीक्षात्मक बैठक सूचना भवन हुई. इस दौरान मतदाताओं को चावल रंग कर उनके घर भेजकर मतदान करने का निमंत्रण देने का निर्देश दिया गया. कहा कि प्रभात फेरी, साइकिल रैली, विभिन्न विद्यालयों में क्वीज कंपीटीशन, रंगोली प्रतियोगिता आयोजित कर मतदाताओं को जागरूक करें.
कहा कि जिले के 13 प्रखंडों में फुटबॉल मैच का आयोजन कर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करें. सेल्फी प्वाइंट एवं सिग्नेचर कैंप का भी आयोजन करने का निर्देश दिया गया. उन्होंने चुनाव को निष्पक्ष एवं पारदर्शी बनाने के लिए सहिया एवं जल सहिया को साथ लेकर चावल रंग कर हर घर मतदाताओं को निमंत्रण भेजा जाये.
डीडीसी ने कहा कि 11 नवंबर को महाविद्यालयों के प्राचार्य, जिला शिक्षा पदाधिकारी तथा डीएसइ के साथ बैठक की जाएगी. बैठक में विद्यालयों व महाविद्यालयों में निबंध, क्विज , रंगोली, प्रभात फेरी एवं मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित करने का निर्णय लिया जाएगा. इसके साथ ही सी विजील एप्प डाउनलोड प्रतियोगिता भी की जाएगी. बैठक में डीपीआरओ रश्मि सिन्हा, सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक सुचित्रा भगत, जिला सहकारिता पदाधिकारी नीलम कुमारी, एसएमपीओ आशुतोष तिवारी आदि मौजूद थे.