हजारीबाग रोड : सरिया थाना क्षेत्र में मारपीट की अलग-अलग घटनाओं में एक महिला समेत चार लोग घायल हो गये. गुरुवार की सुबह करीब नौ बजे नगर केसवारी में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी. जिसमें अर्जुन मंडल व उनकी पत्नी मालती देवी घायल हो गयी. भुक्तभोगी ने सरिया थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है.
दूसरी घटना इसी थाना क्षेत्र के औरवाटांड़ में हुई. बताया जाता है कि एक स्थानीय एलबम की शूटिंग चल रही थी. शूटिंग को देखने के लिए स्थानीय युवक गये थे. इसी बीच लोग आपस में उलझ गये. जिसमें जम कर ईंट-पत्थर चले. घटना के दौरान गांव के सचिन मंडल व राजेश मंडल घायल हो गये.