गिरिडीह : आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोपों से घिरे गिरिडीह स्थापना शाखा के प्रधान लिपिक प्रदीप गोस्वामी व उर्दू टंकक परवेज आलम की संपत्ति की जांच भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने शुरू कर दी है. परवेज आलम पूर्व में गिरिडीह आपूर्ति शाखा में उर्दू टंकक के रूप में पदस्थापित थे. मंगलवार को इस मामले की जांच करने धनबाद एसीबी के इंस्पेक्टर केएन सिंह व शिवलाल टुडू गिरिडीह पहुंचे.
Advertisement
दो कर्मियों की आय से अधिक संपत्ति की जांच
गिरिडीह : आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोपों से घिरे गिरिडीह स्थापना शाखा के प्रधान लिपिक प्रदीप गोस्वामी व उर्दू टंकक परवेज आलम की संपत्ति की जांच भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने शुरू कर दी है. परवेज आलम पूर्व में गिरिडीह आपूर्ति शाखा में उर्दू टंकक के रूप में पदस्थापित थे. मंगलवार को इस […]
यहां पर दोनों के संदर्भ में जानकारी इकट्ठा की. यह पता लगाया गया कि दोनों कहां-कहां पदस्थापित रह चुके हैं. इसके बाद टीम जिला परिवहन कार्यालय पहुंची. बताया जाता है कि प्रदीप पहले इसी कार्यालय में पदस्थापित थे तो यहां से भी जानकारी इकट्ठा की गयी.
यहां पर यह भी पता लगाया गया कि प्रदीप के नाम पर कितने वाहन हैं. इसके बाद दोनों के मकानों की कीमत का आकलन करने के बाद पदाधिकारी बैंक गये जहां पर बैंक खातों को खंगाला गया. बैंक खाते में 50 लाख से अधिक का ट्रांजेक्शन भी मिलने की बात कही जा रही है.
एसीबी के अधिकारियों ने भी इसकी पुष्टी की है. कहा है कि प्रदीप के बैंक खाते से 50 लाख के ट्रांजेक्शन की जानकारी मिली है अभी आगे की पड़ताल की जा रही है. बता दें कि मोहलीचुवां निवासी सुनील कुमार लहेरी ने इन दोनों कर्मियों के खिलाफ लोकायुक्त के पास शिकायत की थी. शिकायत में कहा गया था कि इन बाबुओं ने अकूत संपत्ति एकत्रित की है.
इसके बाद लोकायुक्त ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अपर पुलिस महानिदेशक को शिकायतों की जांच करने को कहा था. इसके बाद सरकार के अवर सचिव ने गिरिडीह डीसी को पत्र लिखकर प्रतिवेदन मांगा था. 17 अगस्त 2019 को गिरिडीह के डीसी ने दोनों कर्मियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को प्रारंभिक जांच दर्ज करने की अनुमति देने की अनुशंसा सरकार के अवर सचिव से की थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement