गिरिडीह : ट्रांसफार्मर का तेल निकाल कर लगभग 14 लाख के क्वायल की चोरी हो गयी. यह घटना 24 अक्तूबर की रात में थाना क्षेत्र के गादी श्रीरामपुर में स्थित निरंजन मेटालिक नामक फैक्ट्री में हुई है.
इसे लेकरर सोमवार को मुफस्सिल थाना में फैक्ट्री के जीएम अशोक कुमार सिंह के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दर्ज प्राथमिकी में अशोक ने कहा है कि 24 अक्तूबर की रात को कुछ अज्ञात लोग फैक्ट्री की चहारदीवारी तोड़कर फैक्ट्री के अंदर घुस गये. इन लोगों ने फैक्ट्री में लगे 2000 के केवीए के ट्रांसफाॅर्मर का तेल गिराकर उसके अंदर से 13 से 15 लाख मूल्य के क्वायल की चोरी कर ली. 25 अक्तूबर को इसकी जानकारी फैक्ट्री के गार्ड संतोष कुमार सिंह ने दी.