ग्रामीणों ने चाचा की जमकर की पिटाई, आरोपी गिरफ्तार
Advertisement
सात वर्षीय भतीजे की पत्थर से कूचकर हत्या
ग्रामीणों ने चाचा की जमकर की पिटाई, आरोपी गिरफ्तार पारिवारिक विवाद में घटना को दिया अंजाम गावां : गावां थाना क्षेत्र के घोसी गांव में मंगलवार को दिन करीब 3.30 बजे नशे में धुत चाचा ने अपने सगे भतीजे की पत्थर से कूच-कूचकर हत्या कर दी. बताया जाता है कि मतलु राजवंशी के सात वर्षीय […]
पारिवारिक विवाद में घटना को दिया अंजाम
गावां : गावां थाना क्षेत्र के घोसी गांव में मंगलवार को दिन करीब 3.30 बजे नशे में धुत चाचा ने अपने सगे भतीजे की पत्थर से कूच-कूचकर हत्या कर दी. बताया जाता है कि मतलु राजवंशी के सात वर्षीय पुत्र बुधन को उसका चाचा दिलचंद राजवंशी बहला-फुसलाकर मछली मारने के नाम पर घर से कुछ दूर स्थित बाझा पहाड़ जंगल में ले गया.
वहां पत्थर से कूचकर उसकी हत्या कर दी. इधर, बच्चे को घर में नहीं पाकर मां व परिजन खोजते हुए बांझा पहाड़ी पहुंचे. वहां देखा कि दिलचंद पत्थर से बुधन पर निर्ममता से प्रहार कर रहा है. घटना की सूचना मिलते ही काफी संख्या में ग्रामीण वहां पहुंचे और दिलचंद की जमकर धुनाई की. तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी.
ग्रामीणों ने बताया कि कुछ दिनों से उनके घर में पारिवारिक विवाद चल रहा था. घटना की सूचना पाकर गावां थाना पुलिस दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और दिलचंद को ग्रामीणों के कब्जे से मुक्त करवाकर व मृत बच्चे का शव लेकर थाना आयी.
बुधन माता-पिता का इकलौता बेटा था. घर में मां व बच्चा ही रहते थे, जबकि पिता मतलु राजवंशी बाहर काम करता है. इधर, थाना प्रभारी पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि मृत बच्चे की मां सुनीता देवी के आवेदन पर गावां थाना में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी चाचा दिलचंद राजवंशी को गिरफ्तार कर लिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement