बिरनी : बिरनी थाना क्षेत्र के बिराजपुर थाना मोड़ से शनिवार की रात एक पिकअप वैन (जेएच 10 बीड़ी 2073) चोरी हो गया. वैन बिराजपुर निवासी प्रयाग मोदी का है. रात दो बजे चोरी का पता चलने पर उन्होंने हो-हल्ला किया. रात में ही इसकी सूचना बिरनी पुलिस को दी गयी. इसके बाद पुलिस ने इलाके में छापेमारी अभियान चलाया लेकिन वैन नहीं मिला. प्रयाग ने बताया कि वैन उनके घर के बाहर खड़ा था. रात दो बजे जब उनकी नींद खुली तो वैन गायब मिला.
घर के बाहर से पिकअप वैन ले उड़े चोर, छापेमारी
बिरनी : बिरनी थाना क्षेत्र के बिराजपुर थाना मोड़ से शनिवार की रात एक पिकअप वैन (जेएच 10 बीड़ी 2073) चोरी हो गया. वैन बिराजपुर निवासी प्रयाग मोदी का है. रात दो बजे चोरी का पता चलने पर उन्होंने हो-हल्ला किया. रात में ही इसकी सूचना बिरनी पुलिस को दी गयी. इसके बाद पुलिस ने […]
वहीं थाना प्रभारी अर्जुन कुमार मिश्रा ने कहा कि वाहन चोरी की सूचना
मिलते ही जगह-जगह छापामारी की जा रही है. वैन बरामद करने और चोर को पकड़ने का पूरा प्रयास किया जा रहा है.
लगातार हो रही वाहनों की चोरी : पिछले एक साल में बिरनी क्षेत्र से तीन वाहन चोरी हो चुके हैं. गत अक्तूबर में मरकोडीह से आलू बीज लदा पिकअप वैन, इसी वर्ष जनवरी में सरस्वती पूजा के समय बिराजपुर थाना मोड़ से उपेंद्र राम का पिकअप वैन समेत वाहन में लदे जेनरेटर व साउंड बॉक्स चोरी हो गये थे. पुलिस इनका उद्भेदन नहीं कर सकी है. वहीं जमुआ, सरिया इलाके में भी वाहनों की चोरी हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement