गिरिडीह : नगर थाना पुलिस ने रविवार की अल सुबह मवेशी लदे एक पिकअप वैन को जब्त किया है. इसपर छह मवेशियों को ठूंस-ठूंस कर भरा गया था. इसे लेकर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. नगर थाना के सअनि प्रदीप सिंह दलबल के साथ शनिवार की रात को गश्त पर थे. इस दौरान टुंडी रोड की ओर से आ रही पिकअप वैन (जेएच 10बीजे 7864) को पुलिस ने रोकने का इशारा किया तो चालक वाहन को रोककर कुरैशी मुहल्ला की तरफ भाग निकला.
Advertisement
मवेशी लदे वाहन जब्त, चार पर केस
गिरिडीह : नगर थाना पुलिस ने रविवार की अल सुबह मवेशी लदे एक पिकअप वैन को जब्त किया है. इसपर छह मवेशियों को ठूंस-ठूंस कर भरा गया था. इसे लेकर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. नगर थाना के सअनि प्रदीप सिंह दलबल के साथ शनिवार की रात को गश्त पर थे. इस […]
बाद में पुलिस ने वाहन को चेक किया तो वाहन पर छह मवेशी लदे थे. पुलिस वाहन को थाना ले गयी. सअनि प्रदीप सिंह के आवेदन पर दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि जिस वाहन पर मवेशी लदा था, उसका स्कॉट स्कूटी से किया जा रहा था.
स्कूटी पर कुरैशी मुहल्ला के राजू उर्फ छोटका (पिता बांगड़ा कुरैशी) व गोविंदा (पिता शाबिर कुरैशी) जो पुलिस को देखकर कुरैशी मुहल्ला की तरफ भाग गया. प्राथमिकी में वाहन के चालक, मालिक, राजू उर्फ छोटका व गोविंदा को नामजद किया गया है. प्राथमिकी में कहा गया हे कि ये लोग मवेशियों की हत्या कर मांस-हड्डी, चमड़ा का कारोबार करते हैं. पुलिस का कहना है कि नामजदों की तलाश की जा रही है.
बेंगाबाद में भी पशु लदा वाहन पकड़ाया
बेंगाबाद : क्षमता से अधिक मवेशियों को लेकर बिहार से बंगाल जा रही एक पिकअप वैन को बेंगाबाद पुलिस ने रविवार की सुबह धर दबोचा. वाहन चालक और कारोबारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मवेशियों को छोटकीखरगडीहा स्थित एक खटाल में सुरक्षित रखा गया है, वहीं गिरफ्तार चालक और कारोबारी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजने की तैयारी में पुलिस जुट गयी है. बिहार के छपरा से एक पिकअप वैन में चार भैंस और चार बच्चे को लोड कर कारोबारी पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर ले जा रहा था.
रात्रि गश्ती कर रहे पुलिस अधिकारी विनोद कुमार ठाकुर व जवानों ने जांच के लिए उक्त वाहन को छोटकी खरगडीहा के पास रोका. क्षमता से अधिक मवेशी लोड करने तथा मौके पर कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाने के कारण वाहन, चालक व कारोबारी को थाना लाया गया. एसआइ विनोद कुमार ठाकुर ने बताया कि उक्त मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कारोबारी और चालक को जेल भेजा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement