मामला सोनबाद पंचायत के गादी सुइयाडीहगांव का
बेंगाबाद : बकरा चोरी के आरोप में एक युवक को ग्रामीणों ने पकड़कर बेंगाबाद पुलिस के हवाले कर दिया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. मामला सोनबाद पंचायत के गादी सुईयाडीह गांव का है. बताया जाता है कि रविवार को मुकेश राय का बकरा घर के बगल में बांधा हुआ था. दोपहर को बकरा वहां से गायब हो गया.
इसके बाद गृहस्वामी ने खोजबीन शुरू की. खोजबीन के लिए मुकेश अपने भाई के साथ गिरिडीह हुट्टी बाजार गया. यहां पर टाउन थाना क्षेत्र के धरियाडीह का मो मिन्हाज अंसारी दो बकरों को बेचने के लिए लाया था, जिसमें एक बकरा मुकेश का था. ऐसे में मुकेश बकरा को लेकर जाने लगा तो दोनों पक्षों में मारपीट हो गयी. इस दौरान मिन्हाज ने कहा कि इस बकरे को उसने झरियागादी के एक व्यक्ति से खरीदा है. इसके बाद इसके बाद मिन्हाज और बकरे को लेकर मुकेश झरियागादी पहुंचा.
यहां पर बेचने वाले का पता नहीं चलने पर मुकेश और उसका भाई मिन्हाज को कब्जे में लेकर सुइयाडीह अपने गांव पहुंच गया और बकरे को रख लिया, जबकि मिन्हाज की जमकर धुनाई के बाद बेंगाबाद पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस की देखरेख में घायल मिन्हाज का सरकारी अस्पताल में इलाज कराया गया. थाना प्रभारी प्रशांत कुमार ने कहा कि आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने पर आरोपी को जेल भेजा जायेगा.