पकड़ाये खलासी ने बतायी मवेशी तस्करी की बात, प्राथमिकी दर्ज
Advertisement
मवेशी लदा पिकअप वैन जब्त, एक गिरफ्तार
पकड़ाये खलासी ने बतायी मवेशी तस्करी की बात, प्राथमिकी दर्ज गिरिडीह : मुफस्सिल थाना पुलिस ने मवेशी लदा एक पिकअप वैन जब्त कर खलासी को गिरफ्तार किया है. वाहन पर छह मवेशी लदे थे. मवेशियों को पचंबा गोशाला के हवाले कर दिया गया है. थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर के निर्देश पर सअनि काशीकांत गोराईं […]
गिरिडीह : मुफस्सिल थाना पुलिस ने मवेशी लदा एक पिकअप वैन जब्त कर खलासी को गिरफ्तार किया है. वाहन पर छह मवेशी लदे थे. मवेशियों को पचंबा गोशाला के हवाले कर दिया गया है. थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर के निर्देश पर सअनि काशीकांत गोराईं दलबल के साथ सिरसिया के तरफ गये थे. इसी दौरान बेंगाबाद की तरफ से आ रही पिकअप वैन( जेएच 11 एन 8824) पुलिस को देखकर रुक गयी और वाहन से उतरकर चालक व खलासी भागने लगे.
शक होने पर पुलिस पहुंची तो वाहन पर छह मवेशी लदा मिले. मौके पर पुलिस ने खलासी को खदेड़ कर पकड़ लिया. पकड़े गये खलासी ने अपना नाम राहुल रवानी (बक्शीडीह, थाना नगर) बताया. उसे पुलिस थाना ले आयी. थाना प्रभारी ने पूछताछ की तो यह पता चला कि मवेशियों को मधुपुर के जगदीशपुर से लादा गया था, जिसे कुरैशी मुहल्ला ले जाना था.
थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर ने बताया कि इस मामले को लेकर सअनि काशीकांत के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में गिरफ्तार राहुल के अलावा वाहन के चालक व कुरैशी मुहल्ला के बबन कुरैशी को नामजद किया गया है. वहीं दो-तीन अज्ञात को भी अभियुक्त बनाया गया है. सभी की गिरफ्तारी होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement