– छपरा के रहनेवाले हैं सभी कांवरिया
मधुबन. पीरटांड़ थाना इलाके के मधुबन अर्बन हाट के पास सोमवार की रात एक कांवरियों से भरा वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस घटना में पांच कांवरिया घायल हो गये. सभी का इलाज स्थानीय स्तर पर किया गया है.
बताया जाता है कि बिहार के छपरा से 22 कांवरियों का जत्था एक 407 वाहन(बीआर 04 सी 2471) पर सवार होकर बाबाधाम गया हुआ था. बाबाधाम में जलार्पण करने के बाद सभी छपरा वापस लौट रहे थे. रात होने के कारण कांवरियों ने मधुबन में रूकने का मन बनाया.
इसके बाद चालक वाहन को लेकर मधुबन की ओर चल पड़ा. अर्बन हाट के पास चालक का गाड़ी से संतुलन बिगड़ने के कारण वाहन डिवाइडर पर चढ़ गया. इससे वाहन पर बैठे पांच कांवरिया घायल हो गये. वहीं वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने कांवरियों की मदद की और घायल कांवरियों का स्थानीय स्तर पर इलाज कराया.