मामला बेंगाबाद की मोतीलेदा पंचायत के बनगांवा गांव का
बेंगाबाद : बेंगाबाद प्रखंड की मोतीलेदा पंचायत अंतर्गत बनगांवा गांव में मंगलवार की रात चुरामन महतो पर गांव के ही तीन लोगों ने जानलेवा हमला किया. आरोपियों ने कुल्हाड़ी से वार कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया और फरार हो गये. घटना के बाद परिजनों ने चुरामन महतो को बेंगाबाद के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है.
घटना की सूचना पुलिस को भी दी गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घायल चुरामन महतो ने बताया कि मंगलवार की रात नौ बजे वे अपने घर पर खाना खा रहे थे. तभी गांव के ही द्वारिका रजक और उसके साथ दो साथ जो चेहरा ढंके हुए थे, ने घर में घुसकर अचानक उनके सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर उन्हें घायल कर दिया. इस दौरान उनकी जेब से डेढ़ हजार रुपये भी छीनकर भाग गये. बताया जाता है कि दोनों में शराब पीने के दौरान किसी बात को लेकर विवाद हुआ था़ इसे लेकर द्वारिका रजक ने बाद में चुरामन पर हमला कर दिया.