बिरनी : श्राद्धकर्म में भाग लेकर लौट रहे थे दोनों, पिकअप वैन ने मारा धक्का
Advertisement
हादसे में बाइक सवार चाचा-भतीजा की मौत
बिरनी : श्राद्धकर्म में भाग लेकर लौट रहे थे दोनों, पिकअप वैन ने मारा धक्का पलौंजिया में रविवार की रात घटी घटना धनबाद में इलाज के दौरान तोड़ा दम बिरनी :बिरनी थाना इलाके के पलौंजिया में रविवार की रात लगभग 9.30 बजे सड़क र्घटना में चाचा-भतीजा की मौत हो गयी. मृतकों में राजधनवार थाना क्षेत्र […]
पलौंजिया में रविवार की रात घटी घटना
धनबाद में इलाज के दौरान तोड़ा दम
बिरनी :बिरनी थाना इलाके के पलौंजिया में रविवार की रात लगभग 9.30 बजे सड़क र्घटना में चाचा-भतीजा की मौत हो गयी. मृतकों में राजधनवार थाना क्षेत्र खैरवानी निवासी चाचा प्रकाश राम (40) व भतीजा भुनेश्वर पासवान (28) हैं. दोनों बिरनी थाना क्षेत्र के रूपायडीह निवासी प्रकाश पासवान के घर श्राद्ध कार्यक्रम में भाग लेकर रविवार की रात को बाइक से घर लौटे रहे थे. इसी बीच विपरीत दिशा से आ रही है पिकअप वैन ने बाइक को धक्का मार दिया.
घटना के बाद चालक वैन लेकर भाग निकला.घटना के बाद स्थानीय लोग जुट गये और घायलों को बिरनी सामुदायिक स्वास्थय केंद्र पहुंचाया, जहां से दोनों को धनबाद रेफर कर दिया गया. धनबाद में इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया. इधर, घटना की सूचना पर बिरनी थाना प्रभारी अर्जुन कुमार मिश्रा पहुंचे और घायलों की स्थिति जानने के बाद वाहन की तलाश शुरू की गयी. रात दो बजे वाहन व उसके चालक को पकड़ लिया गया.
कहलगांव से यूपी जा रही थी वैन: जिस यूपी 67 एटी 3766 नंबर की वैन ने चाचा-भतीजा को धक्का मारा है, वह कहलगांव से मिर्च लेकर यूपी जा रही थी. पकड़े गये चालक का नाम फोदार राम (मुगलसराय नई बस्ती, उत्तरप्रदेश) है. उसने बताया कि वह बनारस से खोवा लेकर अक्सर देवघर जाता है और लौटने के दौरान गोड्डा, कहलगांव से हरी मिर्च लेकर बनारस लौटता है. थाना प्रभारी ने बताया कि चालक को हिरासत में लिया गया है. बाइक व पिकअप वैन को जब्त किया गया है. मामले में अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement