22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरी के माल के साथ दो गिरफ्तार

मकतपुर की किराना दुकान से 40 पीस चांदी के सिक्कों की चोरी का खुलासा गिरिडीह : छह दिनों पूर्व नगर थाना क्षेत्र के मकतपुर स्थित भोला शंकर किराना दुकान में चोरी के मामले का खुलासा पुलिस ने कर लिया है. पुलिस ने दुकान से चोरी 40 पीस चांदी के सिक्काें के साथ चोर व खरीददार […]

मकतपुर की किराना दुकान से 40 पीस चांदी के सिक्कों की चोरी का खुलासा

गिरिडीह : छह दिनों पूर्व नगर थाना क्षेत्र के मकतपुर स्थित भोला शंकर किराना दुकान में चोरी के मामले का खुलासा पुलिस ने कर लिया है. पुलिस ने दुकान से चोरी 40 पीस चांदी के सिक्काें के साथ चोर व खरीददार को गिरफ्तार कर लिया है. डीएसपी मुख्यालय एक नवीन कुमार सिंह एवं नगर थाना प्रभारी अनिल कुमार ने सोमवार को प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि किराना दुकान में चोरी के सामानों की बरामद्गी एवं चोरी की गिरफ्तारी हेतु टीम का गठन कर सघन छापामारी अभियान चलाया जा रहा था. मामले के अनुसंधान में इस कांड में भुईयांटोली के अपराधी देवा भुईयां एवं मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छह नंबर बुधुटीला के गोल्डेन की संलिप्तता पायी गयी.

कैसे हुई सिक्के की बरामदगी : बताया कि मकतपुर के लोगों ने सीसीटीवी कैमरा फुटेज के आधार पर देवा को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया‍़ उससे पूछताछ में 15-16 अगस्त की रात को मकतपुर डॉक्टर लेन स्थित राजू गुप्ता के किराना स्टोर में चोरी के प्रयास में देवा व गोल्डेन की संलिप्तता पायी गयी. उसने रवींद्र प्रसाद गुप्ता के मकतपुर चौक स्थित भोला शंकर भंडार नामक किराना दुकान से 120 पीस चांदी का सिक्का, नकद 15 हजार रुपये समेत अन्य सामान की चोरी की बात स्वीकार कर ली.

देवा की निशानदेही पर लक्ष्मी मुहल्ला स्थित धरियाडीह निवासी जानु कुमार ठाकुर की दुकान से चोरी का 40 पीस सिक्का बरामद किया गया़ इसकी कीमत लगभग 12 हजार रुपये है. इस मामले में जानु कुमार ठाकुर को भी गिरफ्तार कर लिया. मामले के उद्भेदन में नगर थाना प्रभारी अनिल कुमार, सअनि राजीव कुमार सिंह, टाईगर मोबाइल के जवान राजेश सिंह, राकेश सिंह का योगदान सराहनीय रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें